जॉब छोड़ एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम , 2 साल के भीतर ही मिला लीड रोल का ऑफर, Dewas की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन Tollywood| Acting | Deepali Sharma

 #इंदौर निवासी देवास जिले की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन, 19 को 88 थियेटर में होगी दीपाली शर्मा के लीड रोल वाली तेलगु फिल्म #‘उरुखी उथारना’



मालवा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खासकर बात करें देवास की तो इसका कोई तोड़ नहीं है। देवास ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतभाओं का लोहा मनवाया है। बस उन्हें सही मार्गदर्शक मिल जाए तो वे उस रास्ते पर चलकर नई बुलंदियों को छू लेते हैं। आज हम मालवा की एक ऐसी बेटी से आपका परिचय करवा रहे हैं जो देवास जिले की हैं और इंदौर में निवास करती हंै। इस प्रतिभावान युवती का नाम है दीपाली शर्मा, जिसने 2017 में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा अौर दो वर्षों तक सीरियल, एलबम और एड में एक्टिंग करने के बाद बड़ी छलांग लगाते हुए टॉलीवुड में कदम रखा और पहले ही प्रयास में उसे तेलगु फिल्म ‘उरूखी उथारना’ में लीड रोल मिला। यह फिल्म आगामी 19 नवंबर को रिलीज होगी और 88 थियेटर्स में एक साथ दिखाई जाएगी। रिलीजिंग के बाद जल्द ही यह फिल्म हिंदी में भी डब की जाएगी।


देवास जिले के बक्सुपिपल्या की दीपाली शर्मा का परिवार अब इंदौर में रहता है। दीपाली ने कॉलेज शिक्षा के दौरान शास्त्रीय नृत्य भी सीखना शुरू किया। जयपुर घराने के नाट्य सम्राट दुर्गाप्रसादजी के शिष्य दिग्विजयसिंह राठौड़ व श्रीमती दीपिका राठौड़ की श्री विद्या डांस एंड म्यूजिक एकेडमी ज्वाइन करते हुए नृत्य की शिक्षा ली। दीपाली बताती हैं 2017 में एक्रोपॉलिस कॉलेज इंदौर से कम्प्यूटर साइंस के साथ इंजीनियरिंग पूरी की और पूणे में जॉब करने लगी। इसी बीच नृत्य गुरुओं ने दीपाली की प्रतिभा को जानते हुए एक्टिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का सुझाव दिया। गुरुओं ने ही दीपाली के पिता डॉ. दिनेश शर्मा और माता श्रीमती आशा शर्मा से मिलकर एक्टिंग के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही जिसे उन्होंने स्वीकार किया और पुत्री दीपिका को मुंबई भेज दिया। यहां संभावनाएं तलाशना शुरू की और धीरे-धीरे दीपिका को सफलता मिलती गई। पहले उन्हें एड फिल्मों, एलबम और सीरियल्स में काम करने के मौका मिला। फिर 2019 में टॉलीवुड की फिल्म के  ए ऑडिशन हो रहे थे तो दीपाली ने भी उसमें भाग लिया और सिलेक्ट हो गई। दीपाली को फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला। शुटिंग पूरी हुई इसी बीच लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से यह फिल्म अब 19 नवंबर को रिलीज हो रही है। जबकि इसका प्रीमियर शो 17 नवंबर को होगा। फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है और पूरी तरह से ग्रामीण परिवेश पर बनी हुई है। जिसमें हीरो का लीड रोल हैदराबाद के नरेंद्र ने किया है। दीपाली बताती हैं कि उनकी दो और फिल्में जिसमें वे लीड रोल निभा रही हैं, जल्द ही आने वाली हैं। इसके साथ ही दीपाली ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ सीरियल में पैरेलल लीड कर रही हैं। उल्लेखनीय होगा कि दीपाली के पिता डॉ. दिनेश शर्मा पेशे से चिकित्सक हैं और वर्तमान में देवास जिले के सतवास अस्पताल में पदस्थ हैं।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?