परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार

 गंगा नगर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम.......

परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार



देवास। शहर के एबी रोड़ स्थित गंगानगर क्षेत्र के एक मकान में अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। घर में परिवार मौजूद था बावजूद इसके चोरी की वारदात हो गई। शातिर चोरों ने इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है कि परिवार रात को सोता रहा और चोर चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण तक चोरी कर लिए थे इसके साथ ही घर में बेटी की आने वाले दिनों में शादी है उसके आभूषण भी चोरों ने चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना होने की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।



गंगा नगर के रहवासी मोहन अहिरवार निवासी 339 गंगानगर एबी रोड के मकान के अंदर बीती देर रात को चोरी की वारदात हुई जिसमें अज्ञात बदमाश घर से सोने की चेन, भगवान का चंादी का लोटा, सोने की झुमकी सहित 60 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल चुरा ले गए। मोहन अहिरवाल ने बताया कि रात 1 बजे तक परिवार के सदस्य सभी जाग रहे थे उसके बाद सो गए। उक्त वारदात रात 1 बजे बाद हुई। बदमाशों ने घर से सब सामान भी अस्त व्यस्त कर दिया। मोहन अहिरवार के अनुसार घर से 60 हजार नगदी सहित करीब सवा लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए है। फिलहाल मोहन ने औद्योगिक पुलिस को चोरी की सूचना दे दी थी। मोहन ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को उनकी बेटी सिमरन की शादी है। बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा सोने की चेन व सोने की झुमकी बेटी को शादी के लिए दी थी। लेकिन चोर उसे भी चुरा ले गए। इधर सिमरन ने बताया कि प्रतिदिन रात को थोड़ी से भी कुछ आवाज आती है तो पापा की नींद खुल जाती है लेकिन आज रात चोरी हो गई उसके बाद भी पापा की नींद नहीं खुली थी। 



परिवार सोता रहा, और हो गई वारदात 

सिमरन अहीरवाल ने बताया कि मेरी 29 नवंबर को शादी है, और जो मेरे ससुराल से आई सोने के अंगूठी, चांदी का सामान सभी गायब है। पापा के पास रखे नगदी 60 हजार रूपए वह भी गायब है। इसके साथ ही 2 मोबाइल फोन ओर मेरी खुद की सोने की चेन भी गायब है इसके साथ ही बहुत सी चीजें गायब है। उन्होनें बताया कि भाई जब सुबह 6 बजे उठा तो उसने देखा सब सामान बिखरा पड़ा हुआ है। चिल्लाचोट हुई, फिर पापा भी उठे, पापा हमेशा उठकर देखते है लेकिन किसी की नींद नहीं खुली। पता नहीं कैसे क्या हो गया। 





कुछ दिनों में बिटिया की शादी.....और हो गई चोरी.....

मोहन अहिरवाल ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते है जिसके तहत बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट लेते है। देर रात करीबन 1 बजे व उसके बाद कि बात है। हमारे यहां सोने की चैन, सोने की अंगूठी, चांदी का लौटा, सिक्का, चैन नकदी गए है। हम सब घर पर ही सो रहे थे। चोर ऊपर से चढक़र आया हम सब नीचे सो रहे थे। पुलिस आयी थी तस्दीक करके गयी है। 29 नवंबर को गुडिय़ा की शादी है। लगभग सवा दो लाख का माल चोरी हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?