कई वर्षो से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परिवार के साथ मिलकर कर रही शासन की योजनाओं का दुरूपयोग......?

 


आंगनवाड़ी में आने वाली सामग्रियों का वितरण हितग्राहियों को करने की बजाय स्वयं व परिवार के लोगों को किया जा रहा, ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय व जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन



📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC


देवास। जिले के ग्राम भेसुनी के केन्द्र क्रमांक 1 में पदस्थ सुनीता द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का समय पर संचालन नहीं करते हुए पिछले कई वर्षो से आंगनवाड़ी के बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए ग्राम की महिलाओं व ग्रामीणजनों ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओं को ज्ञापन सौंपा।



ग्रामीणजनों ने शिकायत करते हुए बताया कि श्रीमती जाटव द्वारा शासन की योजनाओं में बाल पोषण आहार आटा, बेसन, लड्डू, सोया बर्फी, लड्डू खिचड़ी, हलवा, सत्तू, मुरमुरा गर्भवती धात्री महिला कुपोषित बच्चों को वितरण करने के बजाय स्वयं व परिवार के लोगों में वितरण किया जा रहा है एंव शासन को फर्जी आंकड़े दिये जा रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व योजना सुकन्या योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही से पंजीयन बगैर रुपए लिए नहीं किया जा रहा है। आंगनवाड़ी में स्वयं का फर्जी शुभम सहायता समूह का संचालन किया जाता है, जिसमें स्वयं के परिवार के सभी सदस्य होकर अध्यक्ष एवं सचिव बनाए गए हैं जो कि विजयागंज मंडी में निवासरत नहीं होकर शासकीय सर्विस में होकर अन्य जगह निवास करते हैं, जबकि समूह के अध्यक्ष रजनी जाटव अंगनवाडी, कार्यकर्ता सुनीता जाटव की पुत्री विवाहित होकर दुसरे जिले में निवासरत है। जिसका पति पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर पदस्थ हैं तथा समूह की सचिव सुनीता पति ओमप्रकाश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जाटव की देवरानी होकर अभी इंदौर में निवासरत है। रसोईया कविता जो की सुनीता जाटव की आंगनवाड़ी सहायिका की पुत्री होकर शादीशुदा है जो पिछले 8 वर्षों से शादी कर अन्य जगह पर निवास कर रही है। फिर भी रसोइयों के नाम से फर्जी वेतन आहरण कर रही है। समूह में पूजा पति लाखन जाटव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की देवरानी होकर आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ होने के बाद भी समूह में सदस्य होकर संचालन कर रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा फर्जी तरीके से सरपंच सचिव की सिल बनवा कर फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम संगठन बनाया गया और स्वयं संचालित करती है।


जिसमें भी उसकी पुत्री रजनी जाटव पुलिस कांस्टेबल की पत्नी अध्यक्ष है तथा पूजा जाटव आशा कार्यकर्ता सचिव है। जो की नियम विरुद्ध है एंव ग्राम संगठन का खाता क्रमांक 820210210000161 से फर्जी तरीके से लाभ ले रहे हैं तथा शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहे है। सुनीता जाटव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ होने के बाद भी बीपीएल का लाभ पूरा परिवार ले रहा है तथा इसका भाई कैलाश राजोरिया जो की पुलिस विभाग में कार्यरत है तथा उज्जैन निवासी है। उसके नाम से फर्जी बीपीएल कार्ड संचालित कर स्वयं के नाम 10 वर्षो से अधिक समय से शाशकीय राशन लाभ ले रही थी जो की ग्राम पंचायत सचिव सुनील खिची द्वारा पिछले वर्ष निरस्त कर दिया गया, जिसके कारन सुनीता जाटव ने सचिव सुनील खिची से गाली गलोच की थी। श्रीमती जाटव द्वारा ग्राम पंचायत की फर्जी सिल बनाकर फर्जी प्रस्ताव ठहराव बनाकर उसकी देवरानी चंदा जाटव को पहले आशा कार्यकर्ता फिर आशा सुपरवाइजर के पद पर फर्जी तरीके से पदस्थ कराया गया, जिसका ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी ठहराव प्रस्ताव पारित नहीं किया गया। ग्रामीण जनों ने कलेक्टर एवं पंचायत सीईओ से मांग की है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर न्याय संगत निर्णय लेते हुए सुनीता जाटव, चंदा जाटव तथा पूजा जाटव को पद से पृथक कर उन पर भ्रष्टाचार गबन तथा शासन की योजनाओं का दुरुपयोग करने के विषय में 420 का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज कर कार्यवाही की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?