विद्युत विभाग की लापरवाही ! गाय बांधने गए युवक को लगा करंट, हुई मौत......

विद्युत विभाग की लापरवाही : गाय बांधने गए युवक को लगा करंट, हुई मौत



देवास। गाय को बांधने में जा रहे एक युवक को हाईटेंशन लाईन के तार नीचे होने से करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि तार खुले होने और नीचे गिरे होने की शिकायत विद्युत विभाग को की गई थी, किंतु विभाग के किसी भी अधिकारी या लान मैन ने कोई सुधार कार्य नहीं किया जिससे युवक को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 



जिले के विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के तहत बजेपुर ग्राम के निवासी रितेश पिता कमल सिंह बैस 20 वर्ष आज सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत पर गाय बांधने गया था इस दौरान वहां पहले से नीचे गिरे बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे जहां वह मृत अवस्था में मिला। मृतक के छोटे भाई ने विजेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि बताया कि खेत से हाईटेंशन बिजली लाईन निकली है लेकिन पिछले कुछ दिनों से तार टुटे पड़े है। जिसकी शिकायत स्थानीय विद्युत लाईनमैन को चार बार कर चुके है बावजूद इसके उन्होंने इस और ध्यान नहीं दिया। विविकं की लापरवाही के कारण यह मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?