20 दिन से हड़ताल कर रहे मजदूरों ने उतारी मुख्यमंत्री की आरती ... श्रमिकों का कहना स्थानीय कलेक्टर, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हमारी मांगे नही सुन रहे ...

  • मुख्यमंत्री के चित्र की पूजन व आरती कर श्रमिकों ने लगाई गुहार, 20 वें दिन भी जारी हड़ताल
  • मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, बैठक में हुआ निर्णय



देवास की चामुण्डा चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी के श्रमिकों ने अपनी मांगों के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया। हालांकि उनका यह प्रदर्शन पिछले 20 दिनों से जारी है। मजदूरों के अनुसार उनके कंपनी पर लाखों रुपये बकाया है जिसके लिए मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं। मजदूरों के अनुसार स्थानीय कलेक्टर, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मांगे नही सुन रहे हैं। हड़ताल के आगे की रूपरेखा बनाने के लिए श्रमिकों की मुख्य बैठक धरना स्थल मिल गेट पर 1 दिसंबर को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ श्रमिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूजा व आरती कर किया। चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी के श्रमिकों ने बुधवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूजन व आरती कर बकाया हक के पैसे शीघ्र दिलाए जाने की गुहार लगाई। श्रमिक केसर सिंह गुर्जर, बाबूलाल मंडलोई, मनोहर पह., रामप्रसाद पटेल, तेजकरण मुकाती एवं प्रभाशंकर वाजपेयी ने बताया कि बालगढ़ स्थित चामुण्डा स्टैण्डर्स मिल कंपनी 9 वर्षो से बंद पड़ी हुई है। हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 11 नवंबर से चल रही है। बुधवार को हड़ताल के आगे की रूपरेखा बनाने के लिए श्रमिकों की मुख्य बैठक धरना स्थल मिल गेट पर 1 दिसंबर को आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ श्रमिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूजा व आरती कर किया। श्रमिकों का कहना है कि स्थानीय कलेक्टर, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हमारी मांगे नही सुन रहे है। हमें अब प्रदेश के मुख्यमंत्री से आखिरी आस है। वे श्रमिकों के नेता है और हमारी मांगों को जरूर पूरा करेंगे। मांगे समय रहते पूरी नही होती है तो समस्त श्रमिक भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताएंगे। हड़ताल को 20 दिन पूरे हो चुके है, लेकिन कोई हमारी सुध लेने नही आया। कंपनी के 540 श्रमिक है जो आज तक अपने हक के लिए लड़ रहे है। श्रमिकों की मांग है कि हमारे हक के लाखों रुपए बकाया है, जिसे कम्पनी प्रबंधन द्वारा दिया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?