डेंगू संदिग्ध महिला की उपचार के दौरान हुई मौत.........


पेट दर्द होने पर परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे



देवास। एक महिला ने संदिग्ध अवस्था में दम तोड़ दिया। बताया गया है कि महिला की कुछ दिनों से तबियत खराब थी, पेट मे दर्द होने पर जिला चिकित्सालय लेकर आये थे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर के मुताबिक मृत महिला में डेंगू के लक्षण मिले है। फिलहाल मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 


जानकारी के अनुसार आशापुरी पति जगदीश उम्र 48 निवासी झिकराखेड़ा तहसील हाटपिपल्या को बुधवार सुबह तेज पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजन हाटपिपल्या अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से महिला को देवास रैफर कर दिया था। महिला को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. रोहित शुक्ला ने बताया कि महिला को देवास अस्पताल लाया गया था। उसकी इसीजी करने पर वह मृत पाई गई। महिला के पास उपचार के कोई कागज नहीं मिले है। महिला को पेट दर्द हुआ है पेट फूला हुआ पाया गया है। पहले की जांच थी सीबीसी जिसमें प्लेटलेट भी कम आई है। हालांकि डेंगू के कुछ लक्षण महिला के शरीर में दिखाई दे रहे है। लेकिन कंफर्म नहीं है। पीएम रिपोर्ट में मालूम पड़ेगा महिला की मौत कैसे हुई।



इनका कहना:

सीएमएचओ डॉ.एमपी शर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों का निकलने का सिलसिला जारी है। इस वर्ष डेंगू के मरीजों में काफी वृद्धि हुई है लेकिन कोई अप्रिय स्थिति नहीं है। आज अस्पताल में आए मरीज की में जानकारी अस्पताल से लेता हूं। अगर इस तरह का कोई मरीज आया है तो उस क्षेत्र में टीम भेज कर 50 घरों के अंदर सीमोफास दवाई का छिडक़ाव करवाया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?