देवास के अस्पताल क्यों हो रहे हैं लगातार सील ..... बिमारी की गंभीरता के बावजूद हैं लापरवाह ?

वार्ड में सफाई मित्र अनुपस्थित पाए जाने पर की गई सेवा समाप्त



देवास। स्वच्छता को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सफाई कार्यो का निरीक्षण के साथ कचरा संग्रहण स्थल ट्रेंचिग ग्राउंड पर मशीनो द्वारा गीला एवं सुखा कचरा अलग कर की जा रही प्रोसेस के साथ अन्य व्यवस्थाओं में लगाये जा रहे नये मशीन प्लांट के कार्यो को देखा तत्पश्चात कैला देवी एमआर-1 रोड, स्टेशन रोड पर चल रहे सडक़ निर्माण का अवलोकन भी किया। 




वार्ड निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर के द्वारा वार्डो में लगातार अनुपस्थित रहने वाले सफाई मित्रो में वार्ड 29 एवं 38 के संजय पिता रामचन्द्र, मनीष पिता दिनेश, पंकज पिता प्रकाश, सोनू पिता मुन्नालाल, रागिनी पति विक्रम इनके द्वारा लगातार कार्य पर अनुपस्थित रहने से आयुक्त के निर्देशानुसार उक्त सभी कर्मचारियो की आगामी आदेश तक सेवा समाप्त की गई। 


इसी प्रकार आयुक्त के निर्देश पर फायर एनओसी चेक किये जाने हेतु निगम फायर अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया एवं उनकी सहायक टीम द्वारा अस्पतालो का निरीक्षण किया गया। जिसमे श्रद्धा हास्पिटल, विनायक हास्पिटल, करीम नर्सिंग होम एवं देवास हास्पिटल को फायर उपकरण मानक अनुरूप नहीं होने के कारण सील किया गया साथ ही कुलकर्णी नर्सिंग होम एवं प्राईम हास्पिटल मे मानक अनुरूप उपकरण पाये गये।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?