पटवारी हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी को भी किया गिरफ्तार, भेजा जेल....

मृतक की पत्नी और प्रेमी के बीच था 10 साल से प्रेम-प्रसंग



देवास। गत दिनों पटवारी की हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने बताया था कि मृतक की पत्नी के प्रेमी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने ढाबे पर पटवारी को शराब पिलाई, इसके बाद बाइक से साथ ले गया और पुलिया पर चाकू से गला रेतकर शव पुलिया के नीचे पटक दिया। इसके बाद रास्ते में चाकू व मृतक का मोबाइल फेंक दिया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि मृतक की पत्नी व आरोपी का मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। दोनों के बीच हुई चैट को डिलिट किया गया है। उसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि हत्या में पत्नी की संलिप्तता मिलती है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने इसकी जांच की जिसमें पाया कि मृतक की पत्नी की संलिप्तता भी थी, इसी के चलते बीएनपी थाना पुलिस ने मंगलवार को साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वहां से जेल भेज दिया है।



गत दिवस शहर के अर्जुन नगर में रहने वाले पटवारी नीरज पिता कमल सिंह परते उम्र 33 वर्ष की आरोपी अनिल पिता जगदीश प्रसाद उम्र 31 वर्ष ने प्रेम प्रसंग के चलते भोपाल रोड़ पर गला रेंतकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बीएनपी पुलिस को हत्या में नीरज की पत्नी की भी भूमिका होने के सबूत मिले है। इसके बाद मंगलवार को नीरज की पत्नी को भी हत्या में षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी पुलिस रिमांड पर है, हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल खोजने में पुलिस प्रयास कर रही है। 

दोनों के बीच 10 साल से था प्रेम-प्रसंग 

पुलिस के बताए अनुसार आरोपी अनिल व मृतक की पत्नी के बीच 10 साल से प्रेम-प्रसंग था। पुलिस को इसकी जानकारी अनिल के गांव गेलपुर में पूछताछ के दौरान लगी थी। इसके बाद उस पर और शंका हुई व मोबाइल से लोकेशन पता करके भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार किया था। बताया गया है आरोपी ने हत्या के पहले कृषि उपकरण खरीदने के लिए इंदौर आने की बात बताई थी। पुलिस के बताए अनुसार हत्या की पहले से प्लानिंग कर रखी थी और आरोपी नीरज के घर की रैकी भी कर चुका था।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?