सास व पति ने इतना किया था प्रताडि़त कि महिला ने लगा ली थी फांसी

पति व सास पर हुआ प्रकरण दर्ज, दोनों को जेल भेजा 



देवास। विगत दिवस 28 नवंबर को एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर पुलिस विवेचना कर रही थी, जिसमें पुलिस ने बताया कि महिला को उसकी सास व पति ने दहेज के लिए इतना प्रताडि़त किया था कि उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतिका के पति व सास पर थाना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणी पति आनंद उम्र 30 निवासी भगतसिंह मार्ग गोया ने 28 नवंबर को अपने घर पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने मृतिका के पति आंनद पिता शरद राव व मृतिका की सास कलाबाई पति शरद राव पर धारा 304 बी, 34 के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मृतिका के मायके पक्ष के लोग शुक्रवार को मामले में न्याय दिलाने की मांग को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान को मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी।




बहन ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने के आरोप

मृतिका की बड़ी बहन दीपाली काले निवासी इंदौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि 7 फरवरी 2018 को कल्याणी की शादी देवास के ही रहने वाले आनंद फडक़े से हुई थी। उन्होनें बताया कि जब से शादी हुई है तब से लेकर अब तक दोनों के बीच छोटी-छोटी बात पर विवाद होता था। मृतिका का दो साल का एक बेटा है। शादी के एक माह तक मेरी बहन को ठीक रखा था। लेकिन उसके बाद से लगातार मेरी बहन कल्याणी को विभिन्न बातों को लेकर प्रताडि़त किया गया। दीपाली ने बताया कि मेरे पिता से मालूम चला की अभी कुछ दिनों पहले कल्याणी के पति ने 1 लाख रुपए की मांग भी की थी। उसका शारीरिक रूप से भी शोषण किया गया। पुलिस ने हमें इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर मृतिका को न्याय दिलाने की बात कही।

इनका कहना : 

28 नवंबर को भगतसिंह मार्ग की निवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उक्त घटना में पुलिस के द्वारा जांच करने के उपरांत प्रथम दृष्टया 304 बी का अपराध पंजीबद्ध कर मृतिका के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतिका के परिजनों ने बताया था कि इसको दहेज को लेकर परेशान कर प्रताडि़त करते थे। इसी के कारण घटनाक्रम घटित होना पाया गया था।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?