याददाश्त चली गई .... जीवित रहने की नहीं थी उम्मीद लेकिन सफल हुआ ब्रेन (मस्तिष्क) का जटिल ऑपरेशनऑपरेशन .... Brain Operation | Amaltas Hospital Dewas




अमतलास हॉस्पिटल में मक्सी के रहने वाले देवीसिंह के ब्रेन की सफल सर्जरी की गई। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि मक्सी के रहने वाले विशाल अपने दादा देवीसिंह को शुक्रवार को अमलतास हॉस्पिटल लेकर आए थे। जिनके सिर में पुरानी चोट होने के कारण उनकी याददाश्त जा चुकी थी और वो सही से चल भी नहीं पा रहे थे। जिनकी अमलतास हॉस्पिटल में डॉ.मिलेश नागर (न्यूरोसर्जन) द्वारा सफल सर्जरी की गई जिसके बाद वह अब स्वस्थ है। मरीज के परिजनों ने बताया कि हम कई अस्पतालों में भटक चुके थे सभी जगह हमें कहा गया था कि इनके जीवित रहने की संभावना कम है। फिर अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। वहीं डॉक्टर मिलेश नागर का कहना है कि छोटे से छेद से माइक्रोस्कोप से देखकर अत्याधुनिक उपकरणों से 6 घंटे में सफल सर्जरी की गई। मरीज के दिमाग मे बहुत बड़ा क्लॉट था जो कि बाये भाग में दबाव डाल रहा था, जिसके कारण दाये भाग में कमजोरी थी और सोचने समझने की क्षमता बिल्कुल नहीं थी। इससे मरीज के परिजन बहुत ही चिंतित थे। वह काफी अस्पतालो में गए लेकिन कोई परामर्श नहीं मिला उसके बाद अमलतास अस्पताल में देवीसिंह का आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज किया गया । ईलाज के बाद देवीसिंह स्वस्थ है। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?