कोरोना काल में हुए दिवंगतो की आत्मा शांति के लिए 12 से 18 जनवरी तक होगी जया किशोरी की भागवत कथा : महंत कमल पुरी गोस्वामी गंगा पुत्र

ग्यारह पावन नदी, तीन समुद्र एवं पवित्र कुंडो के जल से भरे कलशो के साथ निकलेगी कलश एवं भगवा यात्रा



देवास। शहर में पहली बार सात दिवसीय भागवताचार्य अध्यात्म प्रवक्ता जया किशोरी जी द्वारा 12 जनवरी से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की व्यापक तैयारी को लेकर आयोजक माँ गंगा जन कल्याण समिति अध्यक्ष महंत कमल पुरी गोस्वामी (गंगापुत्र) ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि विगत 5 वर्षों से हमारी समिति जया किशोरी जी की कथा को लेकर प्रयास कर रही थी। दो बार तारीख मिल चुकी थी, कोरोना के कारण निरस्त हो गई। यह तारीख 12 तारीख को होने वाली कथा के पीछे हमारा एक ही उद्देश्य कोरोना काल में हुए दिवंगतो की आत्मशांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, इस हेतु इस कथा का आयोजन हो रहा है। समिति के सभी सदस्यों के सहयोग एवं साथ को लेकर यह कथा आयोजित की जा रही है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाली यह कथा 18 जनवरी तक देवास के पुलिस ग्राउंड पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेगी। 



12 जनवरी को कथा के पूर्व प्रात: 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में देश की पावन नदियां गंगा, जमुना, नर्मदा, सरस्वती, कावेरी, सरयू, गोदावरी, पार्वती, क्षिप्रा, साबरमती सहित 11 नदी का जल तथा जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी एवं रामेश्वर धाम के तीर्थ स्थलों के समुद्र का जल एवं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के कुंड का जल लाकर कलशो में भरकर कलश यात्रा एवं युवा शक्ति द्वारा भगवा यात्रा निकाली जाएगी। कोरोना काल के प्रोटोकॉल का जवाब देते हुए महंत ने बताया कि कथा पाण्डाल में उन्हीं भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा, उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए है तथा बिना मास्क के कथा पाण्डाल में प्रवेश नही दिया जाएगा। 18 जनवरी को सर्व समाज का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन होगा। जिसमें प्रात: 7 से 11 तक तक वैदिक एवं सनातन पद्धति से जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जायेगा। पवित्र नदी और समुद्र के जल लाने वाले समिति के सदस्य दलो का पत्रकारों ने सम्मान कर दल को रवाना किया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?