तकनीक के विकास के साथ बैंकिंग व्यवहार भी आसान .... वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न,



हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपीपल्या के रोटरी क्लब द्वारा लिटरेसी मिशन क्लब लेवल कमेटी चेयरमेन व बैंकिंग एक्सपर्ट संदीप भटनागर के मुख्य आतिथ्य में सहायक मंडलाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश शर्मा देवास के विशेष आतिथ्य, क्लब अध्यक्ष कमलचंद पाटीदार की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न हुवा ।

     तकनीक के विकास के साथ बैंकिंग व्यवहार भी आसान हो गया है, ग्राहक  घर  बैठे बैठे ही एक क्लिक पर सारे बैंकिंग लेनदेन करने में सक्षम हो गये हैं। इन सुविधाओं ने आम आदमी की जिंदगी को सुविधाजनक बनाने में महती भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी और तकनीक के उपयोग के आधे अधूरे ज्ञान ने समस्याएं भी पैदा की हैं। 

इन्हीं कारणों से समाज के हर वर्ग को वित्तीय साक्षरता की निरंतर आवश्यकता है। 

इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब हाटपीपल्या ने स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किये। शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय एवं श्री उमा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए।

 शिविर में रोटरी क्लब देवास के लिटरेसी मिशन क्लब लेवल कमेटी चेयरमेन व बैंकिंग एक्सपर्ट संदीप भटनागर द्वारा छात्रों को वित्तीय साक्षरता के विभिन्न आयामों से परिचित करवाया। छात्रों को के. वाय. सी. दस्तावेजों, बैंकिंग सेवाओं,  भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकलापों व कार्ड आधारित बैंकिंग संव्यवहारों की संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही आनलाईन ट्रांजेक्शन में रखी जाने वाली सावधानियों से भी अवगत करवाया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश डाबी, शिक्षक मनोहरलाल हर्निया, नंदकिशोर पाटीदार, उमा विद्या मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष रमेशचंद पाटीदार, शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार, सचिव लक्ष्मीनारायण सरिया, प्राचार्य सतीश व्यास, बद्रीलाल पाटीदार, klb सचिव दीपक पाटीदार, नशरुद्दीन पठान, राजपालसिंह चौहान, राजमल पाटीदार एवम् गणमान्य पत्रकार साथी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन मुकेश राव एवम् आभार कमलकिशोर पाटीदार तथा कृपालसिंह उदावत ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?