सिद्धिविनायक मंदिर मेें रखी दान पेटी हुई चोरी........

चैनल पर लगे 2 तालों को तोड़ा और दान पेटी चोर चुरा ले गए



देवास। शहर में सूने मकानों की रेकी कर अब तक चोरी की कई वारदातें हुई है। कहा जाए तो चोरों का गिरोह शहर में सक्रिय है, जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। अब शहर के सनसिटी-2 में स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर को भी अज्ञात चोरों ने नहीं छोड़ा। यहां पर चोरों ने दान पेटी ही चोरी की और फरार हो गए। घटना की सूचना क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को दी जिसके बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। हांलाकि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला था जिसमें दो बदमाश बाइक पर दान पेटी ले जाते हुए नजर आ रहे थे। 



शहर में लगातार सूने मकानों को अज्ञात बदमाश निशाना बना रहे हैं अब चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी को भी नहीं छोड़ा। औद्योगिक थाना अंतर्गत सनसिटी पार्ट-2 स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में कल देर रात को अज्ञात चोर घुसे और चेनल पर लगे दो ताले तोडक़र दान पेटी चुरा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा मंदिर पहुंचे तो चेनल पर लगे ताले गायब थे। जब पुजारी ने मंदिर में अंदर जाकर देखा तो वहां से दान पेटी गायब मिली। मामले की सूचना पुजारी ने आसपास के लोगों को दी। उसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया था।



इस संबंध में पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन सुबह 5 बजे से मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं प्रतिदिन की तरह वह बुधवार रात को मंदिर के मुख्य चेनल गेट पर दो ताले लगाकर अपने घर गए थे। जब आज तडक़े मंदिर पहुंचे तो चेनल से दोनों ताले गायब मिले और मंदिर के अंदर रखी दान पेटी भी गायब थी। उसके बाद पुजारी ने मंदिर के समिति के लोगों को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी। 



मंदिर पुजारी के अनुसार दान पेटी में करीब 30 से 40 हजार रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि पिछले छ: माह से दान पेटी नहीं खोली गई थी। दान पेटी चोरी होने की सूचना औद्योगिक थान पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?