एलआईसी (LIC) का महासम्मेलन संपन्न, 250 अभिकर्ताओं को क्षेत्रीय प्रबंध ने किया संबोधित दिये कई सफतलता के टिप्स (TIPS) ... LIC NEWS



देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाशचंद्र अपने देवास प्रवास के दौरान लगभग 250 अभिकर्ता, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार व विकास अधिकारियों के मेगा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की वर्तमान परिदृश्य में अभिकर्ता साथियों को ग्राहक की आवश्यकतानुसार उत्पाद बेचने की जरूरत है। ग्राहकों के लिए हर उम्र और हर जरुरत को पूरा करने के लिए उत्पाद भारतीय जीवन बीमा निगम के पास उपलब्ध है और उनको बेहतर सेवा, सुविधा देने के लिए हमारे अभिकर्ता बेहतर प्रशिक्षित व प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर इंदौर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रकाश सिन्हा ने कहा कि हमें हर छोटे या बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक व्यवस्थित, ईमानदार रणनीति बनाकर उस पर कार्य करने की आवश्यकता है। एलआईसी का एक विश्वसनीय ब्रांड इमेज आपको इसमें बहुत सहायक है। विपणन प्रबंधक राजेश चौधरी ने कहा कि हमारे अभिकर्ता साथी एक निपुण व सक्षम होने के साथ अपने व्यवसाय के जादूगर है । विपणन प्रबंधक अजय कुमार ने एक अभिकर्ता को एलआईसी की विश्वसनियता का प्रतिनिधि बताया।  



इंदौर मंडल के प्रबंधक विक्रय दिलीप पांडे ने अपने संबोधन में विकास अधिकारी साथी को एक महत्वपूर्ण व विपणन की एक पावरहाउस ईकाई के रूप में काम करने की संज्ञा दी।  एलआईसी के स्वास्थ्य योजना की जानकारी सहायक शाखा प्रबंधक टी पी वर्मा ने दी। इस अवसर पर माननीय क्षेत्रीय प्रबंधक  का वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, शाखा क्रमांक 1 व 2 के शाखा प्रबंधक नीलेश उपाध्याय व सुभाष पाठक ने पुष्पाहार से स्वागत किया। विपणन प्रबंधक द्वय राजेश चौधरी व अजय कुमार का स्वागत विकास अधिकारी जी पी बघेला व औसाफ अख्तर कुरेशी ने किया। विकास अधिकारी शोभराज पवार व राजेश शर्मा ने एलआईसी के नए प्लान के आकर्षक प्वाइंट समझाए व  एमडीआरटी अभीकर्ता अजय गुप्ता व आशीष अग्रवाल ने सर्वाधिक व्यवसाय किस तरह से किया जा सकता है इसके लिए महत्वपूर्ण कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान मध्यक्षेत्र के कप्तान द्वारा व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ता साथी, एमडीआरटी अभिकर्ता व शतकवीर अभिकर्ताओ का साफा पहनाकर विशेष सम्मान किया। मेगा मीट का संचालन शाखा क्रमांक 1 के शाखा प्रबंधक नीलेश उपाध्याय ने किया।  स्वागत भाषण शाखा क्रमांक 2 देवास के शाखा प्रबंधक सुभाष पाठक ने प्रस्तुत किया। सहायक शाखा प्रबंधक पुनीत जलान्द्रा ने आभार माना।

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?