चिटफंड कंपनी के आरोपी को पुलिस ने धार से किया गिरफ्तार, आरोपी की कार जब्त......

दो गुना रूपए करने का लालच देकर लोगों से ऐंठे थे रूपए



देवास। चिटफंड कंपनी के संचालक को कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद धार से गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि लोगों को पैसा दो गुना करने का लालच देकर आरोपी लोगों से रूपए निवेश करवाता था। इस मामले को लेकर फरियादी ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी को धरदबोचा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार था, अंतत: उसे शुक्रवार को धार से गिरफ्तार कर लिया जिसे देर रात को ही देवास लाए थे। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि उक्त कंपनी में आरोपी के साथ दो और लोग भी थे जिन्हे पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।



पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन में चिंटफंड कंपनी और मिलावट खोर, सूदखोर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली थाने ने चिंटफंड कंपनी ग्लोरिया प्रापर्टी इंडिया लिमिटेड के संचालक धर्मेन्द्र दनगाया पिता उमराव सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी भिंडारोखुर्द थाना सादलपुर जिला धार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 1461 भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी लंबे समय से फरार था जिसे शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।



आरोपी के विरूद्ध उज्जैन में भी मामला पंजीबद्ध है 

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह बताया कि चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर आरोपी धर्मेन्द्र दनगाया को हमारी टीम ने पकड़ा है। उक्त कंपनी ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी, जिसमें हमारे पास 12 लोग फरियादी थे जिन्होंने कंपनी में निवेश किया था। पिछले माह कोतवाली थाने में राजेश पिता सरदार निवासी आनंद ऋषि नगर की रिपोर्ट पर हमने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ ईओडब्लू उज्जैन में भी मामला पंजीबद्ध है। आरोपी ने जिले में करीब 10 से 12 लाख रूपए लोगों से निवेश कराएं है। आरोपी की संपत्ति की निलामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें बताया कि आरोपी द्वारा दो गुना पैसा करने का लालच देकर लोगों से रूपए लिए गए थे, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी वह नहीं दे रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट पेश किया था जहां से दो दिन का रिमांड मिला है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?