#Dewas News - जर्जर खुला #कुआं दे रहा दुर्घटना को #आमंत्रण, कुएं का मलबा अंदर धंसने लगा

समय रहते नही ढका गया तो हो सकती है बड़ी घटना, कलेक्टर एवं आयुक्त को भी दिया आवेदन




देवास। वार्ड क्रमांक 19 गौतम नगर में शीतला माता मंदिर से लगा हुआ बिना ढक्कन का कुआ जर्जर अवस्था में है और अंदर ही अंदर धंस रहा है। कुएं को 50 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है। कुएं का समय रहते ढंका नही गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासी जगदीश गोयल एवं जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि कुएं का मलबा हर दिन अंदर ही अंदर धंसता जा रहा है, जिस कारण कभी भी बड़ी जनहानि होने की संभावना बनी हुई है। जहां कुआं बना हुआ है वही समीप में शीतला माता का मंदिर है, यहां पर प्रतिदिन आसपास के स्थानीय लोग पूजा व दर्शन करने तो आते ही है, वहीं आए दिन धार्मिक आयोजन भी यहां होते रहते है। जिससे आसपास की जगह पर दबाव ज्यादा बनता है। कुएं की आसपास की जगह अंदर से पोली हो चुकी है। कुएं के पास में काफी पुरानी सीमेंट की पानी की टंकी भी बनी हुई, वह भी काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। टंकी में सभी दूर से पानी रिसता रहता है। कुएं एवं क्षतिग्रस्त टंकी की दशा को देखते हुए स्थानीय रहवासी जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को आवेदन सौंपकर अवगत करा चुके है, लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही संबंधित अधिकारियों द्वारा नही की गई। विगत माह 21 फरवरी 2022 को कुएं में किसी के गिरने की आशंका भी जताई जा रही थी। जिसका रातभर रेस्क्यू कर खाली किया गया, लेकिन किसी के गिरने की बात पूरी तरह से गलत साबित हुई। बाद में पता चला कि कुएं के अंदर का मलबा ही अंदर गिर रहा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं के अंदर कोई कूदा है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि रविवार को कुएं का मलबा अंदर धंस गया, जिससे ऐसा लगा कि कोई अंदर गिर गया है। बाद में देखा तो पता चला कि कुआं आसपास से अंदर धंस रहा है। रहवासियों ने संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि समय रहते कुएं को ढंका जाए या फिर मरम्मतिकरण किया जाए, जिससे कोई जनहानि न हो।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?