Hatpipliya - कृषि मंत्री ने हाटपीपल्या में कृषि जैविक मेले का किया शुभारंभ ... कृषि मेले में हुआ शिक्षण प्रोग्राम .. Agriculture fair in Hatpipliya



हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) । कृषि मंत्री कमल पटेल ने हाटपीपल्या कृषि उपज मण्डी में तीन दिवसीय कृषि जैविक मेले का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और भगवान बलराम की पूजा कर हुआ । इस दौरान हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी , खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, राजीव खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद भुजराम जाट, भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई उपस्थित थे ।

कृषि जैविक मेले में जिले के किसान भाईयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । कृषि जैविक मेले मे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है । प्रदेश सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है । केन्द्र और प्रदेश सरकार किसान भाईयों की आय दोगुना करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है । जैविक खेती से किसान भाईयों की तकदीर बदलेगी । किसान भाई जैविक खेती को अधिक से अधिक अपनाएं । कृषि मंत्री कमल पटेल कहा कि देवास जिले में 1 लाख 30 हजार हेक्टेयर भूमि पर माइक्रो उद्यम सिंचाई योजना को प्रदेश सरकार ने मंजूर किया है । जिससे विकासखण्ड बागली और हाटपीपल्या के ग्रामीण किसान लाभान्वित होंगे । योजना में देवास विकासखण्ड के कुछ ग्राम भी लाभान्वित होंगे । किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार योजनाएं संचालित कर रही है । जिससे किसान भाई आत्म निर्भर बनेंगे । किसान भाई गोवंश को पाले और गोबर एवं गो मूत्र का प्राकृतिक खेती में उपयोग करें । किसान भाई उत्पादन समूह बनाएं । कृषकगण किसानी के साथ - साथ व्यापार भी करें ।



कृषि मंत्री श्री पटेल ने कृषि जैविक मेले में लगाये गये जैविक उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया । कृषि जैविक मेला कृषि उपज मण्डी में 06 मार्च तक आयोजित किया जायेगा । कृषि जैविक मेले में किसानों को शासन की योजनाओं , खेती को नई तकनीक और जैवकि खेती के संबंध में जानकारी दी जायेगी । किसानों को जैविक खेती लाभ बताये जायेंगे और जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

समाजसेवी संस्था युवा उड़ान एवं भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित कृषि मेले के दूसरे दिन शैक्षणिक प्रोग्राम का आयोजन रखा गया, जिसमें हाटपिपलिया के श्री उमा विद्या गर्ल्स कॉलेज, ऑक्सफोर्ड मालवा एकेडमी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूलों के समस्त छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए । कृषि मेले के दूसरे दिन प्रोग्राम में भोपाल डी.आई.जी. राजेश जी गुप्ता, भा.कि.स. नारायण जी यादव, रमेशचंद जी पाटीदार, रामप्रसाद जी, MG कोचिंग से मुकेश जी जाट,भरत जी पाटीदार ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया । कार्यक्रम में शिक्षा सत्र में शैक्षणिक तरीके से जैविक खेती को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?