कार्ययोजना के शुरुआती दौर में लापरवाहियां, जिले में 1 सचिव निलंबित, मामला अमृत सरोवर का कार्य शुरू नहीं करने का / Amrit Sarovar Yojana mp



भारत सागर न्यूज, देवास। आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश में 5 हजार 352 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 51 जिलों में बनाये जाने वाले इन अमृत सरोवर के निर्माण का शुभारंभ हाल ही में राज्य स्तरीय जलाभिषेक अभियान में किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि जल संवर्धन के लिये ये सभी सरोवर वरदान साबित होंगे। लेकिन देवास जिले में एक ग्राम पंचायत के सचिव को इन सब निर्देर्शों पर खरा न उतरने पर निलंबन का दंड झेलना पड़ा। 



मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा में अमृत सरोवर का कार्य शुरू नहीं करने, अपने  कर्तव्‍य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सचिव ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा राकेश वैष्‍णव को तत्‍काल प्रभाव से निल‍ंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत बागली रहेगा। सीईओ जिला पंचायत चौहान ने ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा का सचिवीय प्रभार आगामी आदेश तक ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) ग्राम पंचायत लिम्‍बोदा को सौंपा है। अभी कार्य को शुरु हुए कुछ समय ही हुआ है कि इसमें लापरवाही सामने आने लगी है। देखना होगा कि उक्त महत्वाकांक्षी कार्य के लक्ष्य को पूर्ण करने में आगे किस प्रकार की भूमिका जिम्मेदारों द्वारा निभाई जायेगी। 



मध्यप्रदेश जनसंपर्क की जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवर के लिये तैयार की गई कार्य-योजना में सर्वाधिक अमृत सरोवर जबलपुर एवं मुरैना जिले में 237-237, धार में 192, सिवनी में 140, रीवा में 137, नर्मदापुरम में 132, राजगढ़ में 120 एवं छिंदवाड़ा जिले में 124 बनाये जायेंगे। इसी प्रकार खरगोन जिले में 116, सागर में 111, अलीराजपुर में 110, सीहोर एवं सिंगरौली जिले में 106-106, अशोकनगर, भिण्ड, डिण्डोरी, कटनी और मण्डला जिले में 105-105, सीधी में 104, आगर-मालवा में 71, अनूपपुर, बुरहानपुर, छतरपुर, शाजापुर एवं विदिशा जिले में 100-100, बालाघाट में 112,, बड़वानी में 90, बैतूल में 95, भोपाल में 45, दमोह में 83, दतिया में 92, देवास में 94, गुना में 84, ग्वालियर में 81, इंदौर में 45, झाबुआ में 102, खण्डवा में 93, मंदसौर में 75, नरसिंहपुर में 68, नीमच में 102, पन्ना में 85, रायसेन में 90, रतलाम में 85, सतना में 78, शहडोल में 76, श्योपुर में 93, शिवपुरी में 81, टीकमगढ़ में 76, उज्जैन में 72 और उमरिया जिले में 84 अमृत सरोवर बनाये जायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?