2 साल बाद ईदगाह में सुकून के साथ अदा की गई ईद की नमाज , बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों में भी दौड़ी खुशी की लहर



हाटपिपलिया ।  विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते दुनिया में कहीं भी किसी भी त्योहार को सामूहिक रूप से नहीं मनाया जा रहा था । लगभग 2 वर्ष बाद लॉकडाउन हटने एवं कोरोना के केस कम होने के बाद इस वर्ष ईद का त्यौहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कोरोना संक्रमण होने के कारण विगत दो वर्षों से मुस्लिम समाज ने घरो पर रहकर रोजे रखे एवं घरो पर ही ईद की नमाज अदा कि गई थी । नगर हाटपिपलिया में भी सोमवार को ईद का चांद देखने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार खुशी के साथ मनाया गया, सुबह 6 बजे से ही सड़कों एवं बाजारों में रौनक नजर आ रही थी । ज्ञात हो कि रविवार को देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नहीं दिखाई दिया जिससे सोमवार को ईद नहीं मनाई जा सकी और सोमवार को 30 वा रोज़ा रखा गया । रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद मनाई जाती है । रमज़ान में रोजेदार 30 दिन अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं । ईद, चांद के दिखने पर निर्भर करती है । ईद का यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है । यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है ।  नगर हाटपिपलिया में मंगलवार को पूरा मुस्लिम समाज शेरवानी चौक की जामा मस्जिद में सुबह 8:00 बजे एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में एक साथ ईदगाह के लिए निकले । रास्ते में मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों द्वारा भी जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया । शेरवानी चौक में सदर साबिर लाला और फजल लाला के नेतृत्व में बस स्टैंड पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी के नेतृत्व में एवं जोशी चौराहे पर जोशी परिवार की ओर से संजय प्रेमचंद जोशी के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया एवं जिम्मेदारों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे नगर में हिंदू मुस्लिम एकता एवं भाईचारे का रूप देखने को मिला । 



हाटपिपल्या नगर में कोई भी त्योहार हो हिंदू व मुस्लिम एक साथ मिलकर मनाते है । नगर में हर त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाता हैं चाहे वह कोई सा भी त्योहार क्यू ना हो, हर समाज द्वारा  सम्मान पुर्वक त्योहार मनाया जाता है । मुस्लिम त्योहार पर हिंदू समाज स्वागत करते है एवं हिंदू त्योहार पर मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत किया जाता है । नगर हाटपिपल्या मे यह भाइचारे की परंपरा वर्षों से चली आ रही है । ईदगाह पहुंचकर जामा मस्जिद के इमाम अलीमआसिफ मंसूरी ने ईद की नमाज पढ़ाई और मोहम्मदी मस्जिद मरकज के इमाम कारी सुलेमान साहब ने खुत्बा पड़ा एवं मदीना मस्जिद के इमाम आलीम मुस्तकिम साहब ने आलमी दुआ करवाई । दुआ में खासतौर से पूरी दुनिया में अमन चैन सुकून एवं भाईचारे और मगफिरत की दुआ की गई । दुआ के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और बच्चों ने भी ईद की मुबारकबाद देकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी शुभकामनाएं दी गई । ईदगाह पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । तेहसिलदार सत्यैंद्र बैरवा, थाना प्रभारी सी एल कटारे, न.प. सि.एम.ओ. मनोज कुमार मौर्य, रुचि गोयल, संतोष जावरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी ईदगाह पर मौजूद रहे। कांग्रेस एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी मुस्लिम समाज को ईदगाह पर पहुंच कर ईद कि बधाई दी । 






कांग्रेस की तरफ से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी, पूर्व पार्षद हारून मंसूरी, पुर्व पार्षद हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, वकील मंसूरी, हाफिज अब्दुल हकीम साहब, नियाज मोहम्मद पटेल, इरशाद मंसूरी, शैलेंद्र सिंह राजावत, कन्हैयालाल सोनी, पिंटू जमोड़ीया, बंटी गरोटिया एवं म.प्र. युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान , भाजपा की ओर से पूर्व न.प. अध्यक्ष स्वर्गीय हरिराम रलोती के पुत्र सीताराम रलोती, नीलकंठ जोशी, अरुण यादव, पूर्व पार्षद स्माइल टेलर, हाजी फखरुद्दीन पठान, मोहम्मद अली पठान , नसरुद्दीन पठान ,  नर्भय सिंह तलाया आदि आदि ने ईद की मुबारकबाद दी । साथ ही मध्य प्रदेश अजाक्स संघ द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे अजाक्स संघ के तहसील अध्यक्ष पिरुलाल मालवीय ,उपाध्यक्ष परमानंद पिपलोदिया, सचिव रमेश सिंदल, पूर्व तहसील अध्यक्ष एम एल रेकवाल , सीताराम रलोती, विजेंद्र रेकवाल ,अनोखीलाल राजोरिया, श्याम रलोती ,येजाजुद्दीन कुरेशी, सहजाद शेख, जुगल रलोती, दिनेश कारपेंटर आदि ने ईद की मुबारकबाद दी । मुस्लिम समाज द्वारा पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी गई जिसके बाद दिनभर शुभकामनाएं देने का यह सिलसिला जारी रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?