Dewas- जब गली-गली ही बांट रखी है अवैध दारु की गुमटियां तो ड्राय डे का ढोंग भी जरुरी है !

देवास/राहुल परमार/ भारत सागर न्यूज। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव चल रहा है। इसी के तहत पूरे देश में राष्ठ्र प्रेम छलक रहा है लेकिन एक व्यवस्था ऐसी भी है जहां रोजाना शाम को जाम छलक रहा है और यह जाम शुष्क दिवस पर भी कोई नही रोक सकता क्योंकि जिले के ठेकेदारों ने इसकी ठेकेदारी विभाग की संलिप्तता के साथ ले रखी है। जी हॉं ! चौंकिये नही ये कटु सत्य है और जिले के कई क्षेत्रों में यह अवैध धंधा गुप्त नही बल्कि सार्वजनिक चल रहा है। यही नही कभी कभार तो आपको जिम्मेदार भी इन अवैध दुकानों से खरीदारी माफ कीजिये हिस्सेदारी लेते हुए देखें जा सकते हैं। शहर की गलियों में संबंधिति ठेकेदारों के द्वारा एरिया कर पंहुचाई जाने वाली शराब अगले ही दिन धड़ल्ले से बेची जायेगी। 










वैसे तो स्वतंत्रता दिवस के दिन शुष्क दिवस होता है लेकिन सभी ठेकों की उस दिन की कमी को गलियों के अवैध ठेके और गुमटियां पूरी कर देते हैं। कुल मिलाकर आबकारी विभाग की नाक तले यह अवैध धंधा लगातार जारी है। वैसे तो विभाग को अवैध शराब के संबंध में सारी गोपनीय सूचनाएं सुदुर अंचलों की मिल जाती है लेकिन शहर की अवैध गुमटियों की जानकारी नहीं मिल पाती । कहीं ये अवैध गुमटी वाले ही तो विभाग के सुत्र नही है जो दूसरों की सूचना देकर अपना धंधा विभाग की कार्यवाहियों पर कलंक लगाकर चला रहे हैं ? 



कुल मिलाकर बात यह है कि अभी स्वाधीनता दिवस पर ड्राय डे घोषित रहता है लेकिन इस दिन ठेकेदारों को कोई नुकसान न पंहुचे, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा और यह माल की खपत क्षेत्रों में स्थित अवैध गुमटियों से की जायेगी। बात तो ठीक है कि खपत तो जरुरी है ही लेकिन ड्राय डे का सम्मान भी जरुरी है। 

इस संबंध में जिला अधिकारी वंदना पांडेय से दूरभाष पर चर्चा करना चाही गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया .. 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?