गांव में निवेश को लेकर उग्र हुए किसानों ने किया जमकर आंदोलन, लैंड पुलिंग योजना व अन्य नए निवेश को लेकर एकत्रीकरण हुआ

  • गांव में निवेश को लेकर उग्र हुए किसानों ने किया जमकर आंदोलन 
  • बड़ी संख्या में रैली निकालकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 
  • उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.... लैंड पुलिंग योजना व अन्य नए निवेश को लेकर किया जा रहा है आंदोलन......

 देवास- प्रस्तावित निवेश क्षेत्र को लेकर देवास हाटपिपलिया व चोपड़ा के किसानों ने आज एकत्रित होकर भारतीय किसान संघ के साथ विरोध प्रदर्शन किया जहां पर सैकड़ों की तादात में किसानों ने अनाज मंडी से कलेक्टर कार्यालय तक 400 ट्रैक्टरों की रैली निकाली और रैली निकालकर लैंड पूलिंग योजना वह गांवों में निवेश क्षेत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन किया किसानों ने आक्रोश जताया है वह किसानों का कहना था कि उपजाऊ जमीन व खेतों पर किसानों की रोजी रोटी चलती है और इन परिवारों को बर्बाद कर कुछ कंपनियों को बसाना कहां तक ठीक है यह किसानों के साथ अन्याय है लैंड पूलिंग जैसी योजना वह प्रस्तावित गांव में निवेश क्षेत्र को निरस्त कर जाना चाहिए.....  देवास जिले कैसे 32 गांव में निवेश क्षेत्र बनाया जाना है साथ ही हाटपीपल्या चापड़ा के 36 गांव मैं लैंड पूलिंग कर प्रस्तावित एयरपोर्ट व निवेश क्षेत्र होना है..... जिस को निरस्त करने की मांग यहां के किसान कर रहे हैं....   किसानों का कहना है कि 32 गांव में जो विकास योजना की जा रही है उसको लेकर आपत्ति जताई थी। अब आंदोलन के स्वरूप हम आगे बढ़ रहे हैं। देवास-हाटपिपल्या प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर उपजाऊ भूमि नहीं लेने पर निरस्त करने की मांग हमने की है...उपजाऊ भूमि और सिंचित भूमि को लेकर हमारा विरोध है।

इधर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि किसान संघ का आज प्रदर्शन था नए निवेश क्षेत्र के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसको लेकर जो संबंधित गांव हैं उनको किसानों ने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। उनका कहना है कि कृषि आधारित विकास यहां पर होना चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर उन्होंने ज्ञापन दिया है। किसानों ने इन्होंने शांतिपूर्ण प्रस्तुत किया है और अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?