मप्र पंचायत सचिव संगठन ने नारेबाजी कर जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग ! Dewas News





देवास। सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर मप्र पंचायत सचिव संगठन ने गुरुवार को जिला पंचायत, जिला कलेक्टर का घेराव व नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर एवं ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच के साथ गलत तरीके से बात की जाकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।



सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य के मूल्यांकन करवाने के पश्चात राशि भुगतान हेतु जाते हैं तो फाइलों पर स्वीकृति नहीं दी जाती हैं। जब सचिव सरपंच जाते तो उनसे स्तरहीन बदतमीजी से बातचीत की जाती है और फाइलों को हटा दी जाती है। ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान हेतु फाइल जनपद पंचायत में प्रेषित करने के 1 से 2 माह तक भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति जनपद पंचायत में उत्पन्न होने के कारण से सचिव ग्राम पंचायत ऐसे अधिकारी के साथ काम करने में असंतोष महसूस कर रहे हैं और भविष्य में अधिकारी द्वारा सचिव के साथ कुछ भी अनहोनी घटना के शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार स्थिति को देखते हुए पंचायत सचिवो ने मांग की है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास श्रीमती मारिषा शिंदे एवं शेर सिंह चौहान लेखापाल जनपद पंचायत देवास को जनपद से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं होता तो समस्त सचिव एवं सरपंच मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होकर समस्त सचिव  कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। 


संगठन ने ज्ञापन की कॉपी विधायक गायत्री राजे पवार एवं मनोज चौधरी को भी सौंपी। इस दौरान वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच बनेसिंह लाखा, सरपंच पूनमचंद भंडारी, सरपंच जफर भाई, भगवान चौधरी, घनश्याम चौधरी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, इरफान पठान, सिकंदर पटेल, अर्जुन देवड़ा, सुनील खींची, कालूराम प्रजापत, इस्माइल खान, अंतर सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र मीणा, हुकम मंडलोई, मनोहर व्यास, निर्भय सिंह चौधरी, अरुण पटेल, रवि रावत, संजीव सिंघल, कमल मिश्रा, भगवान सिंह परिहार सहित समस्त ब्लॉक सचिव उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?