ढाबों पर काम करने वाले नेपाली उस्तादों ने बनाया डकैत गिरोह, वारदात से पहले पकड़े गए ! Nepali masters working at Dhabas formed a dacoit gang, caught before the incident!

ढाबों-होटल पर काम करने वाले नेपाली उस्तादों और स्थानीय लोगों ने डकैतो ने गिरोह बनाकर देवास जिले में वारदात करने की कोशिश की। ये गिरोह 11 मार्च को फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में घुस भी गया और वहा लगे छह टेल भी तोड़ दिए। स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश में बैंक का केंद्रीयकृत सायरन बजा और सभी भाग निकले।गिरोह ने और भी कुछ करने का सोचा अगले दिन 12 मार्च को एसबीआई शाखा में घुसने कि कोशिश कर रहा था कि पुलिस को किसी ने बता दिया तो पुलिस मौके पर पहुची और गिरोह को पकड़ लिया आरोपितों के पास से देशी कट्टा, चाकू, खुखरी, गुप्ती, टामी, सब्बल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। एसपी डा. शिवदयाल सिंह ने कहा कि 12 मार्च को जब सब सो रहे थे तब पुलिस के गश्ती दल ने इन आरोपितों को स्टेट बैंक आफ इंडिया में डकैती का षड्यंत्र रचते पकड़ा। आरोपित गोविन्द  साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल, इट्टू मंडल निवासी ग्राम जितनगर जिला साहेबगंज, झारखंड, अमर उर्फ अनिल साउद निवासी ग्राम शातड़ा जिला अछाम नेपाल, अम्बर साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल और हबीब खान निवासी छोटी मस्जिद के पास रसलपुर के साथ पंकज प्रजापति निवासी नई आबादी को पुलिस टीम ने पकड़ा है।पुलिस ने बताया कि सभी  रिलेक्स इन होटल जवाहर नगर चौराहा के पास खाली पड़े प्लाट पर डकैती का षड्यंत्र रच रहे हैं।सभी आरोपितों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि इन्होंने 11 मार्च की रात फिन केयर स्माल फायनेंस जवाहर नगर में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। पूरा गिरोह स्माल फायनेंस बैंक में घुसा और छह ताले तोड़ने के बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंच गया। स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी बैंक के केंद्रीयकृत सिस्टम से जुड़ा सायरन बज गया और आरोपित भाग निकले। पुलिस इसके बाद से ही इन आरोपितों की तलाश में लग गई थी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?