कोटवारों की हड़ताल सांतवे दिन भी जारी, आज रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन !


देवास। आज के इस महंगाई के दौर में सबसे कम वेतन में काम करने वाले कोटवार भरी गर्मी में अपनी मांगो को लेकर एबी रोड मण्डुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर तम्बू में बैठकर हड़ताल कर रहे है। हड़ताल गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रही। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के अंतर्गत शुक्रवार को समस्त कोटवार सयाजी द्वार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। कोटवार सरकार की वादाखिलाफी की जमकर निंदा कर रहे है। कोटवारों की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में इस आंदोलन का फैसला किया था। इसी के तहत प्रदेश के 52 जिलों में यह आंदोलन चल रहा है। कोटवारों की मांग है कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा जून 2007 में कोटवार पंचायत में की गई घोषणा मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। नगरीय क्षेत्रो में कोटवारों के पद को यथावत रखा जाए और एक ग्राम में एक से अधिक पद समाप्त नहीं किए जाए। शासन द्वारा जिन कोटवारों की उम्र 62 वर्ष हो चुकी है। यदि शासन उनके पद को समाप्त करती है तो उनकी जगह उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को कोटवार पद पर नियुक्ति किया जाए। हड़ताल के दौरान जिला उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, मदन पवार, जिला कोषाध्यक्ष नागुलाल पचलानिया, जिला सचिव संतोष शर्मा, मुख्य जिला सलाहकार बाबूलाल कलेसरिया, ललीता बाई पंवार, सहायक सचिव शंकरलाल धोलपुरिया, राजाराम चौहान, जिला महामंत्री प्रेम नारायण जाट, अनिल बरला, जिला प्रचार मंत्री अशोक बड़ोलिया, रमेश कुंडला, कैलाश सुरावत, देवकरण चौहान, रवि कचनारिया, कमल सिंह बामनिया, विजेन्द्र, दुर्गा प्रसाद यादव, मुकेश परमार, चंदर पोरवाल हेमराज गौड़, राजेश चौहान गंगाराम मालवीय आदि अन्य कोटवार उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?