एसडीएम की हठधर्मिता के कारण बिना दर्शन किए भोपाल रवाना हुए महंत

- अखिल भारतीय संत समिति के वाहनों को एसडीएम ने माता टेकरी पर जाने से रोका

देवास। माँ चामुण्डा टेकरी रपट पर मार्ग पर टू एवं फोर व्हीलर ले जाना प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वाहनों को ऊपर ले जाते है। अखिल भारतीय संत समिति द्वारा गुरूवार को उज्जैन में आयोजित बैठक के बाद महंत अलीलानंद जी महाराज, महंत हनुमान दास महाराज, महंत कन्हैयादास जी महाराज, महंत लोकनाथ जी महाराज एवं महंत जगदीशानंद जी महाराज सहित 12 महंत देवास माँ चामुण्डा टेकरी दर्शन के लिए देवास पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम प्रदीप सोनी ने महंतों के वाहनों को माता टेकरी पर जाने के पूर्व ही रूकवा दिया। महंतों ने कहा कि वाहन ले जाने के लिए जो भी रसीद कटती है वह काट दिजिए। लेकिन एसडीएम सोनी ने महंतों की एक न सुनते हुए वाहनों को माता टेकरी पर जाने से मना कर दिया। एसडीएम ने माता टेकरी के मुख्यद्वार पर खड़े होमगार्ड रवि बैरागी को भी महंतों के वाहन ऊपर नही ले जाने का आदेश दिया। जिसके बाद बिना दर्शन किए अखिल भारतीय संत समिति के महंत नाराज होकर भोपाल के लिए रवाना हो गए। संत समिति सदस्य कालीचरण महाराज ने बताया कि गुरूवार को माता टेकरी पर चैत्र नवरात्रि के लिए बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के पूर्व एसडीएम, तहसीलदार और सुविधा टेन्ट हाऊस वाले का वाहन माता टेकरी पर पहुंच चुका था। कुछ देर बाद ओर भी शासकीय वाहन माता टेकरी पर पहुंचे। उसी समय संतों के वाहन भी वहां पहुंचे, लेकिन एसडीएम सोनी की हठधर्मिता के कारण भोपाल से आए महंत माता टेकरी के दर्शन किए बिना ही क्रोधित होकर रवाना हो गए। समिति के राजेन्द्र महाराज, विनय महाराज, विशाल महाराज, भय्यु महाराज आदि ने एसडीएम सोनी द्वारा किए गए इस कृत्य की आलोचना की। अखिल भारतीय संत समिति शाखा भोपाल शीघ्र ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं कलेक्टर से करेगी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?