लाइन फाल्ट होने से खेत में भड़की आग, आधा एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक !

सीहोर - दोपहर बिजली लाइन में फाल्ट होने से एक किसान के खेत में पककर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे करीब आधा एकड़ में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया, नहीं हो अन्य खेत में भी आग फैल जाती। वहीं घटना की सूचना के बाद दमकल भेजने की जगह 100 डायल खुद मौके पर पहुंच गई। यदि ग्रामीण समय पर आग नहीं बुझा पाते तो काफी नुकसान हो जाता। मंडी थाना के तहत आने वाले ग्राम मोगराफूल के किसान इमरत पिता बैजनाथ वर्मा के खेत में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बिजली सप्लाई शुरू होते ही खेत के ऊपर से निकली लाइन में फाल्ट होकर गिरी चिंगारी से गेहूं की खेत में खड़ी सूखी फसल में आग लग गई। मौके पर किसान के परिवार ने जैसे ही खेत में आग लगी देखी तो मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े और हरी झाड़ियों, ट्रैक्टर से बख्खर लगाने के साथ ही पानी डालकर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन एक एकड़ के खेत में ख़डी गेहूं की फसल में से आधा एकड़ की फसल आग में जलकर खाक हो गई, जिससे करीब दस क्विंटल उपज का नुकसान हो गया। इमरत वर्मा ने बताया कि खेत में आग लगने के तत्काल बाद डायल 100 को फोन लगाकर आग लगने की सूचना दी। लेकिन डायल 100 ने दमकल को तो नहीं भेजा। कुछ समय पर वह खुद आ गए। यदि समय पर दमकल आ जाती, तो कम नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि गांव से डेढ़ किमी दूर खेत है, जहां अन्य किसान काम कर रहे थे, जिससे तत्काल ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?