राष्ट्रवीर सावरकर जी के जीवन पर बनी फिल्म देखने का संदेश देते हुए मनाया होली पर्व

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। एम.आर. 8 रोड मुखर्जी नगर में रहवासियों ने होली पर्व धूमधाम से मनाते हुए राष्ट्रवीर सावरकर जी के जीवन पर बनी फिल्म देखने संदेश का दिया। मयंक पाठक ने बताया कि हिंदू संस्कृति के अभिन्न पर्व होलिका दहन कार्यक्रम प्रतिवर्ष क्षेत्र के सभी परिवार जनों के साथ मनाया जाता है। 

इस वर्ष सामाजिक चेतना को अधिक बल देने के उद्देश्य से राष्ट्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष, त्याग और उनके बुलंद हौसले पर बनी फिल्म को अधिक से अधिक समाजजन देखे इस हेतु होलिका पर्व के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के मोनू ठाकुर, दिनेश चौहान, सुनील सोलंकी, अक्षय चौधरी, शैलेंद्र उमठ नवीन बोडाना, अजय परमार, आशीष भार्गव, विशाल परमार, आशु राठौर, वीरेंद्र उमठ, अबीर, युग, अंश नील, विराज, सागर आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत