लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

  • निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करानें में अधिकारियों-कर्मचारियां का प्रशिक्षिण सबसे अहम है- अपर कलेक्टर सिंह
  • जिलेभर से आए 80 मास्टर ट्रेनर को दिया गया प्रशिक्षण

भारत सागर न्यूज/सीहोर - लोकसभा चुनाव निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में जिले के 80 मास्टर ट्रेनर शामिल हुए । यह मास्टर ट्रेनर अपने अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे । प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान एवं ईवीएम वीपीपैट के संचालन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।




अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं बिना किसी व्यवधान के निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है । मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों को जितना बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देंगे उतने ही सुगमता से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराए जा सकेंगे । उन्होंने प्रशिक्षण में जिलेभर से आए मास्टर ट्रेनर से कहा कि वे पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपनी हर जिज्ञासा एवं शंका का समाधान करें ।

मास्टर ट्रेनर पंकज जैन एवं श्री राजेश बकोरिया ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ना, कन्ट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट का संचालन, बैट्री को बदलना एवं पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों द्वारा बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में बारीकी से अवगत कराया । प्रशिक्षण के दौरान मतदान समाप्ति के पश्चात वीवीपैट की बैटरी निकालना और इसे संग्रहण स्थल पर जमा करना बताया गया । इसके साथ ही प्रशिक्षण में मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह राजावत, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टोले उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?