क्षिप्रा शुद्धिकरण तथा उसके सहयोगी नदी/नालों के प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर दल गठित Team formed at Gram Panchayat level for Kshipra purification and management of its associated rivers/drains





भारत सागर न्यूज देवास - कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने सिंहस्थ-2028 के लिए सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट, कार्ययोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए क्षिप्रा शुद्धिकरण तथा उसके सहयोगी नदी/नालों पर रिज टू वेली कॉन्सेप्ट अनुसार किनारे पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं जल एवं मृदा संरक्षण की गतिविधियों के निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर दलों का गठन किया है। दल में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वन रक्षक-बीटगार्ड तथा ग्राम में निवासरत शिक्षक को शामिल किया है।


      गठित दलों को निर्देश दिये है कि घरों से निकलने वाले जल के प्रबंधन के लिए घरेलु स्तर पर लीचपिट/सोकपिट निर्माण एवं सामुदायिक स्तर पर लीचपिट/सोकपिट, नाली निर्माण, वृहद संरचना जैसे वेल फिल्टर, DEWAS BIO FILTER, STP का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत ऐजेंसी के माध्यम से किया जाएं।


       घरो से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नाडेप निर्माण, कम्पोस्ट पिट निर्माण एवं सामुदायिक स्तर पर कचरा वाहन, सार्वजनिक कचरा पेटी, वृहद संरचना जैसे सेग्रीग्रेशन शेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत ऐजेंसी के माध्यम से किया जाएं।


      क्षिप्रा नदी के कैचमेंट में आने वाले ग्रामों में मृदा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पहाड़ियों पर स्टेगर्ड कंटूर ट्रेप, सीसीटी, बोल्डर चेक, गली प्लग एवं वृक्षारोपण कार्य ग्राम पंचायत ऐजेंसी के माध्यम से किया जाएं।

      क्षिप्रा नदी के कैचमेंट में आने वाले ग्रामों में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नदी नालों पर परकोलेशन टैंक, खेत तालाब, डायवर्शन ट्रेन, भूमिगत डाईक, रिचार्ज सॉफ्ट, वॉक्स ट्रेच, चेकडेम, स्टाप डेम, निस्तारी तालाब, बोरी बंधान, निर्माण कार्य ग्राम पंचायत ऐजेंसी के माध्यम से किया जाएं। रासायनिक कीट प्रबंधक के स्थान पर जैविक गतिविधियों को बढावा दिया जाएं।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत