तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत, भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन




 
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर में स्थित रानी दमयंती तालाब जो इस क्षेत्र में कुए बोरिंगो का वाटर लेवल जीवित रखता है जो इस क्षेत्र का सबसे बड़ा तालाब लगभग 200 बीघा में बना हुआ है। यह तालाब इरिगेशन विभाग की अनदेखी के कारण अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यहां आए दिन आसपास के लोग कब्जा कर लेते हैं या फिर तालाब की पाल कई जगह से लीकेज है। बारिश के दिनों में यह तालाब जैसे तैसे करके भर तो जाता है, लेकिन इसकी पाल जगह-जगह से लीकेज होने के कारण इस तालाब में साल भर पानी नहीं टिक पाता है धीरे-धीरे यह तालाब पूरा खाली हो जाता है। आज भी इस तालाब में थोड़ा बहुत पानी बाकी है।  




इस तालाब की अनदेखी के कारण इस तालाब से लगे हुए एक खेत मालिक भूरा खान पिता अरबअली खान निवासी देवास द्वारा तालाब के दोनों तरफ अपनी कृषि भूमि स्थित है जिसके बीच में तालाब की पाल थी जो की सरकारी तालाब की पाल राजस्व रिकॉर्ड नक्शे में भी दर्ज है। उसे तोड़कर व सरकारी नाली को बराबर कर पूरा एक खेत बना लिया गया है, जिसके कारण बारिश में पहाड़ी की ओर से आने वाला पानी तालाब में ना जाकर दूसरे कृषकों के खेतों में जाएगा जिससे फसल का नुकसान तो होगा ही पर पूर्ण रूप से यह तालाब भी नहीं भर पाएगा साथ ही अगर अधिक बारिश होती है तो तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर नया रास्ता बनाकर अन्य किसानों के खेतों में से होकर जाएगा इससे फसलों को नुकसान तो होगा ही पर आने वाले दिनों में गाय ,भैस व अन्य जंगली जानवर व अन्य मवेशियों के लिए साल भर रहने वाला पानी तालाब में नहीं टिक पाएगा साथ ही इसे भूजल भी रिचार्ज नहीं हो पाएंगे। 



नगर एवं आसपास के सिंचाई के लिए पानी की भी कमी होगी इन सभी मांगों को लेकर आज भौरासा टप्पा तहसील में भौंरासा नगर के किसानों द्वारा देवास जिला कलेक्टर व सोनकच्छ एसडीएम के नाम एक ज्ञापन भौरासा नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानीया को ज्ञापन सौपा गया जिसमें इस तालाब की पाल की मरम्मत व फिर से तालाब की पाल बनाने की मांग की गई है ।

क्या कहते हैं जिम्मेदार,,,,,

,,, मुझे इस संबंध में किसानों द्वारा एक आवेदन दिया गया है जांच उपरांत नियम अनुसार कार्रवाई की जावेगी,,,,,

लखनलाल सोनानीया नायब तहसीलदार भौरासा

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?