देवास, सोनकच्‍छ और बागली विकासखण्‍ड के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की FIR दर्ज



      
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188  व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।




       इसी के तहत देवास विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा कोतापाई में भूमि स्वामी गोकुलसिंह पिता चन्दरसिंह पंवार, गोरधनसिंह पिता नगजीराम पंवार, विक्रमसिंह पिता रणजीतसिंह पंवार, घासीराम पिता लालजीराम, ओमप्रकाश पिता शिवजीराम चौधरी, अंतरसिंह, बाबूलाल, जयसिंह पिता दुलीचंद राठौर, मानसिंह पिता रामरतन, सिंगाराम, मुकुटलाल, घनश्याम पिता रामप्रसाद, ग्राम आंक्या में भूमि स्वामी जाकिर पटेल पिता मुबारिक पटेल, ग्राम सिरोल्या में भूमि स्वामी गिरधारीलाल पिता दयाराम पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।



       सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड के ग्राम महु खोयरी में भूमि स्‍वामी जीवन सिंह सेंधव पिता सिद्धुजी सेंधव, ग्राम जामली में भूमि स्‍वामी मनोहर सिंह सेंधव पिता देवकरण सिंह सेंधव और बागली विकासखण्‍ड के ग्राम पिपरी(उदयनगर) में भूमि स्‍वामी श्री अवतार सिंह पिता टैटिया पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?