महिला एवं बाल विकास के अमले ने ग्राम चिखली में रुकवाया बाल विवाह Women and Child Development staff stopped child marriage in village Chikhli



भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - जिले में बाल विवाह निषेध अधिनियम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास उज्जैन द्वारा मैदानी स्तर पर सक्रिय रहकर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर बाल विवाह रुकवाया जा रहा है।

     इसी क्रम में उज्जैन के ग्राम चिखली में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बाल विकास के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाह को रुकवाया गया और विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही बच्चों के कम आयु में विवाह करने के दुष्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। सीडीपीओ हरीश हरदेनिया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रीता वर्मा उपस्थित रहें।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?