लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार कुंवारे लड़कों को ऐसे बनाती थी शिकार, युवती के कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान

 


भारत सागर न्यूज़/देवास/भौरासा/चेतन यादव।मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवती कुंवारे लड़कों को जाल में फंसाकर शादी का सपना दिखाती थी। फिर उनसे पैसों की डिमांड कर पैसे लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो जाती है। पुलिस को उसके उज्जैन में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एक टीम उज्जैन गई और वहां से शातिर युवती को गिरफ्तार कर लिया। देवास पुलिस अधीक्षक ने उसके खिलाफ 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था डोंगरगांव कसरावद की रहने वाली राधिका उर्फ हिना ने बीते दिनों भौरांसा में शादी का झांसा देकर एक युवक से 2 लाख की लूट की थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राधिका की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस के अनुसार युवती पिछले 3 महीनों से फरार थी।




भौरांसा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि महिला बार-बार लोगों को शादी का झांसा देकर उनसे रुपए ऐंठ लेती थी। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट जाने की धमकियां देती थी। बीते दिनों एक युवक को फंसाकर उससे 2 लाख रुपए ले लिए और अपने साथियों के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही चुकी है। फरार युवती को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है बोहरा से थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने मीडिया में चर्चा के दौरान बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन में श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवं श्री मान अनुविभागीय अधिकारी महोदय देवास के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर उज्जैन पहुंचाया गया था जिसमें एस, आई, अख्तर पठान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक भगवतीप्रसाद, प्रधान आरक्षक अनीता नागर, साइबर सेल देवास प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सचिन की सराहनीय भूमिका रही!  थाना प्रभारी ने आगे बताया कि महिला ने सारे पैसे खर्च कर दिए हैं। इसके खिलाफ 2 अपराध दर्ज है। बदनामी की वजह से लोग सामने नहीं आते थे। लेकिन अब शायद लोग इसके खिलाफ सामने आएं। पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?