Posts

Showing posts with the label Information

Dewas News - आपके आसपास दिखे गौवंश में लम्पी बीमारी के लक्षण तो इन अधिकारियों से करें संपर्क / Lumpi Virus

Image
देवास। लंपी स्किन डिसीज पशुओं की वायरल बीमारी है, जो पाक्स वायरस से मच्छर, मक्खी, टिक्स आदि से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। शुरुआत में हल्का बुखार दो-तीन दिन के लिये रहता है, इसके बाद पूरे शरीर की चमड़ी में 2-3 सेंटीमीटर की गठाने निकल आती है। ये गठाने गोल उभरी हुई होती है, जो की चमड़ी के साथ साथ मांसपेंसियों की गहराई तक जाती है, और इस बीमारी के लक्षण मुह, गले तथा श्वास नली तक फैल जाती है। इसके अलावा लिम्फ नोड, पैरो मे सुजन दुग्ध उत्पादन में कमी, गर्भपात बांझपन देखने में आता है और कभी-कभी पशु की मृत्यु भी हो जाती है। यद्यपि अधिकतर संक्रमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है, किन्तु दुग्ध उत्पादकता में कमी कई सप्ताह तक बनी रहती है, मृत्यु दर 15 प्रतिशत है। किन्तु संक्रामकता की दर 10-20 प्रतिशत रहती है।  क्या है इससे सुरक्षा एवं बचाव के उपाय ?   संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करना चाहियें। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु के झुण्ड मे शामिल नहीं करना चाहियें। संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाली वेक्टर (मक्खी, मच्छर) के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना चाहियें। संक्रमित क्षेत्र

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

Image
• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भ

Indian Army : देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन !

Image
सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए 20 से 25 मार्च, सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए 26 एवं 27 मार्च, सोलजर टेक्‍नीकल पोस्‍ट के लिए 28 मार्च एवं अन्‍य पोस्‍टों के लिए 30 मार्च को आयोजित होगी भर्ती रैली देवास 15 मार्च 2021/ देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है।  सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 20 मार्च को देवास, खरगौन और अलिराजपूर जिले के लिए, 21 मार्च को इन्‍दौर, झाबुआ और रतलाम जिले के लिए, 22 मार्च को बुरहानपुर, नीमच और उज्‍जैन जिले के लिए, 23 मार्च को खण्‍डवा, शाजापुर और आगर मालवा जिले के लिए और 25 मार्च को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की जायेगी।  सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्‍डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुस्तक पढ़ने के बाद हुआ हृदय परिवर्तन, बने बड़े समाजसुधारक

Image
इनका जन्म रविदास समाज में हुआ था परंतु भेदभाव और छुआछूत के दंशों से आहत होकर इनके परिवार ने सिक्ख धर्म अपना लिया था। इसीलिए इन्हें रविदासिया सिख भी कहा जाता है। महान दार्शनिक, दूरदृष्टा, साहेब - मान्यवर कांशीराम साहेब, कांशीराम जयंती पर विशेष ! 

लाल ग्रह मंगल के आकाश में 1800 किमी लंबा सर्पिला बादल ? क्या है रहस्य ?? Mars Cloud

Image
लाल ग्रह मंगल के आकाश में देखे जाने वाली रहस्‍यमय सर्पीली आकृति के बारे में खुलासा हो गया है। दरअसल, यह आकृति व‍िशाल बादल है जो मंगल के आकाश में व‍िचरण करता है। इसकी लंबाई 1800 क‍िमी होती है। - मंगल के आकाश में करीब 1800 किलोमीटर लंबा सर्पीले आकार का बादल तैरता है - यह बादल कई वर्षों से बड़ा रहस्‍य बना हुआ था और अब इस पर नई जानकारी सामने आई है -अध्‍ययन में यह विशाल बादल निकला जो अर्सिया मोन्‍स ज्‍वालामुखी के ऊपर नजर आया था धरती के पड़ोसी ग्रह मंगल के आकाश में करीब 1800 किलोमीटर लंबा सर्पीले आकार का बादल तैरता है। यह बादल कई वर्षों से वैज्ञानिकों के लिए बड़ा रहस्‍य बना हुआ था। साल 2018 में तो इसके नजर आने पर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी कि मंगल ग्रह पर भीषण ज्‍वालामुखी विस्‍फोट हुआ है। हालांकि यह आंखों का धोखा निकला। अध्‍ययन में यह विशाल बादल निकला जो अर्सिया मोन्‍स ज्‍वालामुखी के ऊपर नजर आया था। अब यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) के वैज्ञानिकों ने इसके सामने आने और लापता होने के बारे में कई नई जानकारी पता की है। सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने एक कैमरे 'द म