Indian Army : देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन !

सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए 20 से 25 मार्च, सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए 26 एवं 27 मार्च, सोलजर टेक्‍नीकल पोस्‍ट के लिए 28 मार्च एवं अन्‍य पोस्‍टों के लिए 30 मार्च को आयोजित होगी भर्ती रैली



देवास 15 मार्च 2021/ देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। 

सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 20 मार्च को देवास, खरगौन और अलिराजपूर जिले के लिए, 21 मार्च को इन्‍दौर, झाबुआ और रतलाम जिले के लिए, 22 मार्च को बुरहानपुर, नीमच और उज्‍जैन जिले के लिए, 23 मार्च को खण्‍डवा, शाजापुर और आगर मालवा जिले के लिए और 25 मार्च को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की जायेगी। 

सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्‍डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित की जायेगी। 

सोलजर टेक्‍नीकल पोस्‍ट के लिए 28 मार्च को उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए तथा अन्‍य पोस्‍टों के लिए 30 मार्च को उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया