Posts

Showing posts with the label Other Districts

8 क्विंटल नकली मावा व पनीर,केक सहित आयसर ट्रक जप्त

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340 सीहोर   म.प्र.शासन द्वारा अपमिश्रित एवं नकली खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में श्री उपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, भोपाल झोन भोपाल के निर्देशानुसार मिलावट एवं धोखाधड़ी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये  दिनांक 23.09.2020 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07- जीए-6449 में नकली मावा लाया जा रहा हैं उक्त सूचना श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने दोराहा जोड़ से उक्त आयसर ट्रक को पकड़ा गया व ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव निवासी ग्वालियर का बताया । ट्रक मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर मावा, पनीर की कुल 8 क्विंटल करीब होना बताया । ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक क

स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की शिशेन्द चौहान एस पी सीहोर#

Image
  सीहोर रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340 सीहोर एस. पी.  शिशेन्द्र चौहान की अनोखी पहल,कोरोना काल मे ब्लड की कमी को देखते हुवे एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने स्टाफ़ कर्मियों के साथ किया ब्लड डोनेट कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में रक्त के आभाव को देखते हुवे आज एस. पी. शिशेन्द्र चौहान के अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की है !इस वक्त देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जंग लड़ रहा है गंभीर कोरोना पाजेटिव मरीजो को रक्त की आवश्यकता के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आने लगी जागरूकता के आभाव में ओर कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदाता भी ब्लड डोनेट करने से कतराने लगे ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का आभव होना लगा जिससे मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एस. पी. शिशेन्द चौहान ने आज ब्लड डोनेट कर युवाओं से अपील के माध्यम से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो भी 50 वर्ष से कम के लोग है स्वस्थ है वे वर्ष में एक बार ब्लड डोनेट अवश्य करे ! एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने अपनी ओर से एक अनोखी पहल कर नगर के युवाओं को रक्तदान

सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस किया गया वृक्षारोपण

Image
  तरुण जैन ,घंसौर घंसौर- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी के 70  वे जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी मंडल घंसौर के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। सप्ताह भर चले निरंतर सेवा  कार्यों का आज अंतिम दिवस था इस अंतिम दिवस पर स्थानीय हाई स्कूल मैदान परिसर में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मोदी के दीर्घायु की सभी ने मिलकर कामना की। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमोद पटेल महामंत्री सुरेंद्र यादव जनपद पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र परते  उपाध्यक्ष विजय तिवारी वरिष्ठ भाजपाई अशोक अग्रवाल, देवेंद्र जैन, शिवनाथ पटेल घंसौर नगर के सरपंच अनंत मरकाम आई टी सेल संयोजक सचिन जैन, तरुण जैन, कृष्ण कुमार नागेश, परसोत्तम तिवारी की उपस्थिति रही।    

स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई

Image
    सिहोरे  देवास भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्रामपंचायत भीलखेड़ी सरपंच कैलाश पटेल के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी के प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में पंचायत के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई, साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से बचाव हेतु जरुरी एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाली जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। पांडेय व मेजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पल्स पैरामेडिक मगलेश मुकाती द्वारा मापते हुवे कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में बताया साथ ही पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण क

सिवनी न्यूज़। जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस मनाया गया

Image
    तरुण जैन घंसौर  जीएसयू के तत्वाधान में घंसौर में शहादत दिवस  मनाया गया   घंसौर - देश की आजादी को लेकर क्रांति की शुरुआत करने वाले राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के त्याग और बलिदान को शहादत दिवस के रूप में मनाने तहसील मुख्यालय घंसौर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में 18 सितंबर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जीएसयू छात्र संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई ! आमंत्रित अतिथियों के द्वारा राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठन प्रमुख भी पहुंचे जीएसयू संगठन ने उपस्थित अतिथियों का सत्कार तिलक वंदन करने के साथ ही महुआ की पुष्प माला भेंट कर किया। यहां प्रमुख रूप से आमंत्रित अतिथियों में कुंवर शक्ति सिंह, गोवर्धन  सिंगराम, मनीराम ककोडिया, राधेश्याम परते, गहन सिंह भलावी, देवलाल नेताम सहित अन्य प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया गया, तदुपरांत शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय का नाम रोशन करने वाले अलग-अलग 20 ग्रामों के छात्र छात्राओं को गोगपा युवा मोर्चा क

नेक पुलिस : घर से गुम हुए बालक को चंद घंटों में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया

Image
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कस्तूर नगर निवासी बालक मंगेश उर्फ अर्पण जो सुबह घर के बाहर खेल रहा था अभी तक नहीं लौटा है मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह बैस द्वारा टीम गठित कर तुरंत बालक की खोजबीन शुरू की गई बालक के फोटो वायरल किये गए व मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दोस्तों रिश्तेदारों के यहां व अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया तलाशी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिए का बालक अरविंदो हॉस्पिटल के समीप जाखिया गांव में दिखाई दिया है जहां तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तथा समझाइश देकर बालक को थाने पर लाया गया जहां जरूरी कानूनी कार्यवाही कर बालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया उक्त बालक के परिजन काफी खुश नजर आए वह राहत की सांस ली..

किसान संघर्ष समिति ने तीन किसान विरोधी अध्यादेश जलाए

Image
Harmeet Thakre, Betul अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आव्हान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर किसान संघर्ष समिति द्वारा "कार्पोरेट भगाओ ,किसानी बचाओ" आंदोलन परमंडल में शहिद स्तंभ पर  आयोजित किया गया। आंदोलन के तहत किसान विरोधी अध्यादेश का दहन किया गया तथा उपस्थित किसानों ने किसानों के मुद्दों पर संघर्ष चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को किसंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया गया।  किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन पंहुचाया गया। आज अनुविभागीय अधिकारी,मुलताई के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह मांगे रखी गई- केद्र सरकार से इस साल कोरोना दौर के लिए सभी किसानों का रबी फसल का कर्ज माफ करने और खरीफ फसल के लिए केसीसी जारी करने,समूहों के कर्ज का ब्याज माफ कर उनकी वसूली पर रोक लगाने, उसके बाद सरकार हर किसान को संपूर्ण कर्जा मुक्ति का कानून पास करने, प्रत्येक फसल, सब्जी, फल और दूध का एमएसपी कम से कम सी-2 लागत से 50 फीसदी अधिक घोषित हो। इस दाम पर फसल खरीद की गारंटी दे सरकार। एमएस

CORONA संकट में भी भाइयों की कलाई नहीं रहने दी सूनी, डाकघर ने की ये खास पहल ...

Image
कोरोना काल में भी भारतीय डाक विभाग की अहम भूमिका जारी रही हैं । डाक विभाग द्वारा ना फटने वाले लिफाफों की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई । विभाग ने वर्तमान में आवागमन के वाहनों के  बंद होने के बावजूद अपने निजी वाहनों से त्वरित सेवा देते हुए गांव-गांव तक राखी भिजवाई । इस अभूतपूर्व कार्य के माध्यम से जो राखीयां बहनों ने भिजवाई थी उन राखियों को उनके भाइयों तक झाबुआ के 18 डाकघरों के माध्यम से रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर पंहुचाई। रविवार अवकाश होने के बावजूद सभी कर्मचारियों की डाक वितरण हेतु स्पेशल ड्यूटी लगवा कर राखी के लिफाफों का वितरण किया गया। जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस ने कोरोना काल में भाई बहन के इस अटूट बंधन को कम नही होने दिया। विभाग ने कई भाइयों की कलाई सूनी होने से बचा लिया। वहीं बहनो के लिए भाईयों द्वारा दिए गए रक्षा के वचन को भी बनाये रखा।

युवा गवली समाज संगठन की बैठक नर्मदा नगर में हुई सम्पन्न

Image
नर्मदानगर:- युवा गवली समाज संगठन की बैठक शनिवार को नर्मदानगर में सम्पन्न हुई जिसमें सभी ग्रामो से गवली समाज के युवा सम्मिलित हुए संगठन ने बैठक में युवा चेहरो को विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जिसमे अध्यक्ष पद पर विनोद यादव नर्मदानगर संगठन मंत्री अनिल यादव, उपाध्यक्ष रवि यादव ,सचिव जितेंद्र यादव महामंत्री राहुल यादव, कोषाध्यक्ष पारस यादव, मीडिया प्रभारी देवकरण यादव, प्रवक्ता शीतल यादव,सदस्य छोटू यादव,संदीप यादव, राम यादव आदि युवाओं को नियुक्त किया। गवली युवा संगठन इन सभी युवाओ से संगठन के विकास तथा उन्नति की कामना करता है।    

नर्मदानगर: कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेनसिंग का नही हो रहा पालन 

Image
नर्मदानगर :- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नर्मदानगर में शासकीय आईटीआई में आधार कार्ड बनवाने,सुधार करने के लिए केम्पस लगाया गया जिसमें सभी ग्रमीण क्षेत्र से लोग आधार अपडेट के लिए नर्मदानगर शासकीय आईटीआई पहुंचे एक और प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही है वही दूसरी और शासकीय आईटीआई नर्मदानगर में लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अगर  कोरोना महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा .   

उर्दू हिंदी स्कूल स्टाफ ने किया, बच्चों को स्कूल भेजने हेतु  प्रेरित 

Image
मुलताई -   पवित्र नगरी मुलताई जो कभी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती रही है । वहीं बैतूल  जिले का एकमात्र  उर्दू हिंदी स्कूल  जो बच्चों की दर्जसँख्या  के अभाव में बंद होने की कगार पर पहुंच गया है । शिक्षा के प्रति पालको की अरुचि इसके पीछे कारण समझ मे आ रहा है । छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सहेजने और सँवारने की दृष्टि से उर्दू हिंदी स्कूल की प्रधानअध्यापिका एवं शिक्षकीय स्टाफ , स्थानीय नागरिकों एवं समाज सेवियो  के साथ मिलकर , इन्दिरा गांधी वार्ड , आजाद वार्ड , गांधी वार्ड का दौरा कर , शासन की योजना हमारा घर , हमारा विद्यालय  के तहत घर घर जाकर अभिभावकों , पालको को समझाइश देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया । बच्चों को स्कूल भेजने एवम उर्दू हिंदी स्कूल में प्रवेश , एडमिशन हेतु बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की । --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------  

तालाबंदी में चाय की दुकान पर भीड़ कर रही थी नाश्ता, एस डी एम की फटकार के बाद दुकान पर ताला

Image
नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लोग आने वाले खतरे से है अनजान ? एसडीएम सीएल चनाप ने दी समझाइश लगवाया दुकानों पर ताला हरमीत ठाकरे, मुलताई, बैतूल  मुलताई में आज कचहरी के पास नाश्ते की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान एसडीएम नगर का दौरा कर रहे थे, उन्होंने देखा कि कुछ दुकानदार चाय नाश्ता लोगों को बैठाकर खिला रहे थे और वहां बहुत सारे लोग एकसाथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे । इन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को जोरदार फटकार लगाते हुए दुकान में ताला लगवाया और दुकानदार को समझाइश दी कि अगर उन्हें किचन चालू रखना है तो नाश्ता बना कर दे सकते हैं या होम डिलीवरी कर सकते हैं लेकिन बैठा कर खिलाना, भीड़ लगाना आने वाली महामारी को न्यौता देना है । मुलताई एसडीएम ने बातचीत के दौरान बताया कि शासन-प्रशासन तो हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना से बचाव हो सके लेकिन आम जनता को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए यदि प्रति व्यक्ति सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा और अपने साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखेगा तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे । 

गोधनी गांव में हुई आगजनी पीडि़तों से मिले पांसे, 6 परिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रदान की सहायता राशि।

Image
हरमीत ठाकरे मुलताई। प्रभात पटटन ब्लाक के ग्राम गोधनी में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के मकान जल गये थे। इस आगजनी की घटना में 6 मकान एवं पशुघर आगजनी की भेंट चढ़ गये थे। गुरूवार सुबह पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ग्राम गोधनी पहुंचे और आगजनी से पीडि़त परिवारों से चर्चा की और परिवारों पर आई विपदा में हर संभव मदद का आवश्वासन दिया।             पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से चर्चा कर आगजनी से पीडि़त परिवारों को शासन स्तर पर नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए कहा था। पांसे ने प्रभावित परिवारों को बुधवार को शासन स्तर पर जारी सहायता राशि के संबंध में जानकारी दी जिसमें श्रीमती दुर्गा पति प्रभू को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये) श्रीमती मीरा पति आनंदराव को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री सुभाष पिता नत्थ्य को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), नारायण पिता डोमा को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री पंजाबराव पिता बाबुराव को 12,100 (बारह हजार एक सौ

किसान संघर्ष समिति ने किसान के हितों में योजनाएं लागु करने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई।   देश मे व्याप्त कोरोना महामारी से किसानों और आम व्यक्ति की कई योजनाएं और कई आर्थिक गतिविधियां असामान्य हो चुकी है। कोरोना महामारी से किसान जनता के सामने उत्पन्न गंभीर समस्याओं से किसान परेशान हैं।  किसान संघर्ष समिति द्वारा देश के अत्र दाता किसान व भारत निर्माता गरीब मजदूरों के हितों में योजनाएं लागु करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए जापन में बताया कि वर्तमान में किसानों और मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए योजना बनाने की जरूरत है।  किसानों व गरीब मजदूरों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन है। कोरोना महामारी और लगातार जारी लॉकडाउन की स्थिति से किसानों गरीब मजदूरों व छोटी-मोटी गुमठियां लगाकर अपने परिवार का पालन करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उनके हितों में व समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत कदम उठाया जाना चाहिए। पांच सूत्रीय मुद्दों में प्रमुख रूप से किसानों की देखभाल, गरीबों की देखभाल, प्रवासी मजदूरों की देखभाल व सरकार की आर्थिक राहत योजना सहित अन्य पर जोर देते हुए उन्हें तत्परता से लागु करने की मांग किसा

आष्टा में मानिसक यंत्रणा के शिकार मुंबई से लौटे तीन युवक

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई मुंबई से वापस आए तीन युवक इन दिनों मानसिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है। उनके गांव वालों द्वारा उनका बहिष्कार कर उसको मानसिकता रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के दौर में मुंबई से वापस आना ही उनके लिए गले की हड्डी  बना हुआ है। गांव वालों द्वारा उन तीनों युवकों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे कोई जघन्य गंभीर अपराध करके आए हो।             पूरा मामला मुलताई तहसील के ग्राम आष्टा का है। जहा पर मुंबई से 18 मई को दो स्पेशल  गाड़ी करके लौटे 10 लोग, जिसमे 7 लोग गुजरमाल के है और 3 लोग आष्टा के रहने वाले है। आष्टा के तीनो युवक पिछले 10 दिन से गांव से दूर अलग  बने अपने घर मे ही कोरेनटाइन है।            ग्राम आष्टा के निवासी कपिल देशमुख ने बताया कि जबसे वे लोग वापस आए है उनके साथ गांव वालों का व्यवहार ही बदल गया है, लोग हमारे साथ साथ हमारे परिवार वालो से भी दुर्व्यवहार कर रहे है। जबकि हम लोग मुंबई में पीवीसी का काम करते थे, लॉक डाउन के चलते बेरोजगार होने के कारण वापस गांव लौटना पड़ा। गांव पहुँचने पर मेरे साथ आए सुनील देशमुख और बुधराव देशमुख का भी मेड

हमदर्द ग्रुप का कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान,

Image
हरमीत ठाकरे, मुलताई कोरोना वायरस से बचाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके लिए आम लोगो मे जागरूकता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। लोग जागरूकता के अभाव के चलते घरों से बेवजह बिना काम के यू ही घूमने निकल पड़ते है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर एकजुट हो कर संक्रमण का खतरा बढ़ा लेते है।           इसी स्थिति को देखते हुए आज अम्बेडकर चौक के पास छोटी छोटी दुकाने लगाने वाले फल और सब्जी व्यवसायियों को हमदर्द ग्रुप के युवाओं ने जागरूकता के पर्चे बांटे जिसमे बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे, लोगो को सब्जी फल बेचते समय दूरी बनाए रखे, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे, मुह पर मास्क लगा कर ही रखे, और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सब्जी फल न बेचे।            दुकानदारो ने भी जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अभी आवश्यक नियमो का पालन करने और सुरक्षित रहने का संकल्प लिया है।

नारी शक्ति भी नही है पीछे सेवा करने में, कर रही जरूरत की सामग्री का वितरण 

Image
इंदौर। इस समय वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व मे अपना कहर ढा रखा है। जिससे लड़ने के लिए समूचे भारत मे सामाजिक संस्थान जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वही इंदौर में सेवा की इस भागीदारी में नारी शक्ति भी पीछे नही है। सौम्य बेटी एवं महिला जन कल्याण सेवा संस्था के माध्यम से महिला शक्ति कर्फ़्यू में और लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवा कर देश हित मे अपना योगदान दे रही हैं। संस्था की संचालक डॉ प्रिया सोलंकी द्वारा लोगो के जरूरत की सामग्री जैसे दूध , आटा आदि जरूरतमंद तक पहुंचाई जाती है। डॉ सोलंकी ने बताया कि हमारे पास विभिन्न माध्यमो से फोन या मैसेज या सोशल मीडिया द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर जरूरतमंद को आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है। साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि ऐसे हालातो में सभी घर मे रहे तथा अन्य लोगो को भी घर में रहने को प्रेरित करें। 

आर्य समाज के द्वारा पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन

Image
सीहोर:- आर्य समाज एवं सार्वजनिक आर्य युवक परिषद जिला सीहोर की ओर से आचार्य विजय राठौर प्रधान आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर की ओर से पारिवारिक वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया आर्य समाज के भजन उपदेशक अमित राठौर आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता अनूप कौशल आर्य समाज के प्रचारक श्याम  विश्वकर्मा आर्य समाज के पुरोहित हेमराज आदि के द्वारा वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया हर घर घर कार्यक्रम के माध्यम से आर्य समाज के प्रधान आचार्य विजय शास्त्री के निज निवास पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए जिसमें हर 5 मिनट में सैनिटाइजर से हाथ धोले   खासते या छिकते वक्त  रुमाल मुंह पर रखें ज्यादा भीड़भाड़ से बचें मुंह पर मार्क्स लगावे दैनिक परिवारिक यज्ञ का आयोजन करें साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें संतुलित आहार का सेवन करें ।

जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प 

Image
चंचल भारतीय, महू जिले के महू में अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ ने लिया संकल्प  अनुसूचित जाति - जनजाति के आर्थिक सामाजिक जनकल्याणकारी व सांस्कृतिक उत्थान के लिए महासंघ की बैठक में, निर्विरोध प्रदेश, संभाग जिला व  स्तर पर नियुक्ति की गई व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप धावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछड़ी जातियों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है हर तबके की लड़ाई लड़ने व न्याय के लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा संगठन संगठित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर, खरगोन, महेश्वर, भोपाल, हो गई विभिन्न जिलों से समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली प्रतिमा पर समस्त पदाधिकारियों ने संगठित होकर समाज के हर तबके को न्याय को लेकर संकल्पित हुए।  इस दौरान महेश पथरोड, ब्रजकिशोर डांगरे, राहुल डांगर, विजय मेवाती, समस्त पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। अनुसूचित जाति जनजाति उत्थान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष लोड ने जानकारी देते हुए बताया कि दलित कि कोई समाज नहीं होती जिसके प

संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर ने नरवाई प्रबन्धन एवं जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

Image
हरदा:- संभागीय आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर एस. विश्वनाथन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में नरवाई प्रबन्धन एवं जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि यह रथ जिले में भ्रमण कर जिले के कृषकों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराते हुए नरवाई न जलाने हेतु जागरूक करेगा। इसके साथ ही कृषकों को जागरूक करने हेतु उन्नतशील किसान जो नरवाई नहीं जलाते है तथा कृषि वैज्ञानिकों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा, जो कृषकों को अवगत करायेंगे कि किस प्रकार नरवाई न जलाने पर नरवाई का प्रबन्ध किया जा सकता है।