8 क्विंटल नकली मावा व पनीर,केक सहित आयसर ट्रक जप्त

रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340


सीहोर 


म.प्र.शासन द्वारा अपमिश्रित एवं नकली खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में श्री उपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, भोपाल झोन भोपाल के निर्देशानुसार मिलावट एवं धोखाधड़ी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये  दिनांक 23.09.2020 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07- जीए-6449 में नकली मावा लाया जा रहा हैं उक्त सूचना श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने दोराहा जोड़ से उक्त आयसर ट्रक को पकड़ा गया व ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव निवासी ग्वालियर का बताया । ट्रक मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर मावा, पनीर की कुल 8 क्विंटल करीब होना बताया । ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक की सैम्पलिंग परीक्षण कराने हेतु खाद्ध विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया । जप्त नकली मावा एवं पनीर तथा केक का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है । उक्त संबंध में थाना दोराहा द्वारा वैधानिक धाराओं में कार्यवाही की जा रही हैं । 



उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. कृष्णगोपाल शुक्ला, सउनि साहेबलाल, प्रआर.विजय कोठारी, आर.वीरेन्द्र सिह, आर. यूनुस खान, आर.अनिल मालवीय व सै.दिनेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही ।



देखिये खबर 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय