Posts

Showing posts with the label Other Districts

कमलनाथजी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की  फिर बनेगी सरकार.... भाजपा को दो -तीन सीट से ज्यादा नहीं आने वाली.....

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावा  पीपलरावा के वार्ड क्रं 1 में हो रही भागवतकथा को सुनने पहुंचे  कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री तथा सोनकच्छ के वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ।वहीं पूर्व मंत्री वर्मा ने शनिवार को जारी हुए एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने चुनाव लड़ा है। वहीं सोसायटी में यूरिया की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कमलनाथजी मुख्यमंत्री थे ,तब यूरिया की बिलकुल भी कमी नहीं आई थी।उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार आई है।तब तब किसान खून के आंसू रोता है।किसानों को न तो समय पर खाद मिल पाता है और न ही बीज।दरअसल रविवार को पूर्व मंत्री नगर पीपलरावां में चल रही भागवत कथा में शामिल होने आए थे।जहां उन्होंने कथावाचक पंडित राजेश्वर  नागर से आशीर्वाद प्राप्त किए।          

विधायक के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम

Image
आष्टा के विधायक रघुनाथ सिंह  मालवीय के अथक प्रयासों से कोठरी मैदान पर लगा ₹900000 का ओपन जिम सीहोर/कोठरी, रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ मालवीय की मांग पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कोठरी के प्रगति मैदान पर लगाया ओपन जिम ।  जिसका शुभारंभ आष्टा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  रघुनाथ सिंह मालवीय ,आष्टा जनपद पंचायत अध्यक्ष  धारा सिंह पटेल ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल अधिकारी पूर्णिमा जोशी, कोठरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रुपेश पटेल आष्टा क्षेत्र के युवा समन्वयक जितेंद्र आजाद द्वारा किया गया। विधायक द्वारा सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रगति मैदान पर एफसी क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया जा रहा है जिसका भी उद्घाटन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा किया गया। विधायक द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में ₹10000 की सहयोग राशि प्रदान की गई एवं और भी आश्वासन दिया गया की प्रतियोगिता में किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो उनके द्वारा प्रदाय की जाएगी।  कई वर्षों से खिलाड़ियों की मांग थी की प्रगति मैदान कोठरी पर एक जिम लगाया जाए इसी मांग

सीहोर SP, ASP ने स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला

Image
रायसिंह मालवीय ,782875094, 9399715340                       सीहोर ! स्व सहायता समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला ।आज दिनांक 07 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज  प्रकाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री कविता डामोर, निरीक्षक उषा मरावी, सूबेदार देवनारायण पाण्डे एवं अन्य स्टाफ के साथ भाउखेड़ी स्थित कन्हैया गौशाला का भ्रमण किया एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिपावाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तैयार की गई सामग्री को सभी के द्वारा क्रय किया गया तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान की सराहना करते हुये उनका मनोबल और हौसला  बढ़ाया।

ऑन लाइन  फ्रॉड का खुलासा, पुलिस  की सक्रियता से 70000/- रुपए  वापस मिले

Image
  दीपाखेड़ी ! विजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी दीपाखेड़ी द्वारा दिनांक 27.10.2020 को फा्रॅड होने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र इस आशयित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत किया गया कि ओ.एल. एक्ट पर अपना ट्रेक्टर बेचने हेतु विज्ञापन दिया था जिसकी डील के संबंध में मुकेश यादव नाम व्यक्ति का कॉल उसके पास आया एवं सौदा तय होने पर मुकेश यादव द्वारा बताया गया कि आपके खाते में 70,000/-रूपये बयाने के रूप में भेजे हैं, जिसे कन्फर्म करने हेतु 01 रूपये का ट्रांजेक्शन आपके द्वारा किया जाना हैं आवेदक द्वारा 01 रूपये का ट्रांजेक्शन कर ओटीपी दिया गया, परिणामस्वरूप विजेन्द्र के आईसीआई बैक के खाते  से दिनांक 27.10.2020 को 49,999/-रूपये एवं 19,999/-रूपये की राशि अवैध रूप से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ​ डीजिटल वॉलेट के माध्यम से आहरित कर लिये गये । मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस एस चौहान ने उक्त आवेदन पत्र सायबर सेल की टीम को दिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये । जिस पर सायबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रांजेक्शन से संबंधित वालेट कम्पनी

कैफे शॉप पर केक काटने के बाद पर हुआ जमकर विवाद, कांग्रेस भाजपा के नेता हुए आमने सामने

Image
आष्टा / रायसिंह मालवीय आष्टा के मानस भवन के पास कैफे पर केक काटने के बाद हुई बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया ।जिसमे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई खूब चले डन्डे । इस हुए विवाद में दोनो पक्षों के एक एक लोग घायल होने की खबर है वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया वही SDOP मोहन सारवान, TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन तत्काल पहुंचे मोके पर बल लेकर पहुंचे और  हंगामा कर रहे एक गुट को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा वही खबर लिखे जाने तक विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच चुके थे । बताया जा रहा है कैफे भाजपा नेता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के भाई विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा का बताया जा रहा है वही कैफे पर केक काटने गए दूसरे पक्ष पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर भगत जी के पुत्र और अन्य रिस्तेदार बताये जा फिलहाल दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में शिकायत करने पहुंचे । खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों के लोग आष्टा थाने में जमा थे । लेकिन आज कैफे हुए विवाद से आष्टा के भाजपा, कांग्रेस के नेताओं से जुड़े होने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। फिलाल केक काटने के ब

#वीडियो Breaking News | जावर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा !

Image
  सीहोर ! जावर थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा । इंदौर भोपाल हाई वे पर डोड़ी के पास हुआ हादसा । रेती के भरे ओवर लोड डम्फरो से आए दिन हो रहे हादसे। ऑटो चालक हुआ गंभीर घायल । घटना की जानकारी  भारत सागर संवाददाता रायसिंह मालवीय ने फोन पर जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने को दी जानकारी। थाना प्रभारी ने तत्काल वाहन भेजकर मरीज को अस्पताल पहुंचने  की बात कही।  देखें वीडियो -     

जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग श्रीनाथजी की हवेली बड़ा बाजार में संपन्न हुआ। 

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340      आष्टा ! जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ आष्टा  द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए किया गया। विश्वव्यापी महामारी के फलस्वरूप दिवंगत हुई नगर की हस्तियो के लिये भी दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजति अर्पित की गई। साथ ही दिवंगत आत्माओ के परिजन इस दुख की घड़ी में अपना होसला रख सके इसकी प्रभु से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभुप्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, प्रेमनारायण गौस्वामी, मोहनसिंह अजनोदिया, अजित कुमार जैन, राजेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। नगर के भजन गायक श्रीराम श्रीवादी, जीवन-अजयराज, लव-कुश बैरागी, सुमित चौरसिया, कौशिकी श्रीवादी, देवनारायण ठाकुर, द्वारा मीठे रस से भरियो री राधारानी लागे, मेरे घनश्याम मैं तेरे नशे मे जीता हूॅ, तुम हमारे हो गुरूजी तुम हमारे ही रहोगे, आप पुष्प बनो हम माली बने, तेरा जिसने किया है श्रृंगार सांवरे जैसे सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन गायको ने भगवान की हवेली में उनकी भक्ति, श्रृ

जनशिक्षा केंद्र आष्टा ने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल को किया याद

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941                   आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में भारत के प्रणेता स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस मनाया गया इसी अवसर पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी श्रीमती इंदिरा गांधी को पुण्य स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया  जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा के बीआरसी अजब सिंह राजपूत बीएसी  मनोज कुमार विश्वकर्मा  जन शिक्षक लखन सिंह ठाकुर, रजनीकर महेश्वरी, लखनलाल जोमर, जय सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, केदार सिंह परमार, जीवन सिंह ठाकुर, ज्ञान सिंह मेवाडा, शेषपाल ठाकुर, धीरेंद्र सिंह ठाकुर, रामचरण लुवाणा, गजराज सिंह बागवान, मांगीलाल सिसोदिया, कमलेश जायसवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे इस अवसर पर बीआरसी अजब सिंह राजपूत ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला बीएसी मनोज कुमार  विश्वकर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रियासतों के विलय की एकता एवं अखंडता में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी को सामूहिक रूप से शपथ दिलवाई।

इंदौर भोपाल हाईवे पर पार्वती थाना अंतर्गत चाचरसी जोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई लगभग 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941 आष्टा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 2:00 से 2:30 के बीच एक तूफान वाहन क्रमांक MP 13 BA 1203 अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन के पलटने से लगभग 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मृत्यु हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग रतलाम से रायसेन की ओर जा रहे थे। घायलों के नाम   पुंजलाल थावर,पुनि बाई थावर, मोहन भेरू ,ग्यारस बाई, कालू , जगदीश ,सुनील ,अंगूरी बाई, रूगनाथ,शारदा, कालूराम ,शिवा बताया जा रहा है जो रतलाम और धार जिले के निवासी है । मृतिका गुड्डी पति हिरालाल जाति भील उम्र 41 वर्ष निवासी तिलगरा,थाना बदनावर जिला धार।

इंदौर इच्छापुर किलर हाइवे ने छीनी फिर एक गर्भवती महिला की जान महिला सहित गर्भ में पल रही 9 माह की बच्ची की हुई मौत । 

Image
रितिश शर्मा बड़वाह से बड़वाह - वाहन दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुके इंदौर इच्छापुर हाइवे पर यू तो आये दिन लोग मोत के आगोश में जा रहे है। परन्तु शनिवार को काटकूट फाटे पर एक बार फिर हुई दुर्घटना में एक महिला और उसके पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची की मौत का दृश्य जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हालांकि इस दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने नपा के उस अमले को भी जिम्मेदार ठहराया है जो बीते अनेक माह से काटकूट फाटे पर बिना मास्क लगाए बाइक सवारों से चालानी कार्यवाही कर वसूली कर रहे है। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे समीपस्थ ग्राम खोडी निवासी महिला सुलोचना बाई पति कमलेश 27 वर्ष अपने देवर जितेंद पिता देवराम 20 वर्ष के साथ बाइक पर बड़वाह की और आ रही थी। इस दौरान बड़वाह की तरफ ही आ रहे एक कन्टेनर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक चालक का संतुलन बिगड़ा और बाइक चालक सड़क के किनारे गिरकर मामूली रूप से घायल हो गया वही बाइक पर पीछे बैठी गर्भवती महिला तेज रफ्तार कन्टेनर के पहिये की चपेट में आ गई। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही महिला के पेट मे पल रही 9 माह की बच्ची

लावारिस लाश को दफनाने के बाद हुई शिनाख्त ,प्रशासन ने शव निकाल कर परिजनो को सौंपा ।

Image
रायसिंह मालवीय 782875041                 आष्टा थाना पार्वती क्षेत्र के तुलसीराम ढाबे के सामने पगरियाघाटी पर  एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी लावारिस हालत में मिली थी जिसकी उम्र 50 55 साल के लगभग थी  जिसके कपड़े का रंग गुलाबी रंग का ब्लाउज हल्का पीला रंग की साड़ी पहनी हुई है उक्त  महिला के लड़के इंदर सिंह दुव्रारा थाना सोनकच्छ में  गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाही थी आज दिनांक 31/10/2020 को उक्त महिला की पहेचान सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की पहचान गीता बाई पति गणपत जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी खेड़ा खजुरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास  के रूप में पुत्र इंदर सिंह पिता गणपत जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी खेड़ा खजुरिया ने की है उक्त महिला का शव आज विधिवत परिवार वालो को दिया गया।

समय रहते सीहोर पुलिस ने बचाई 09 वर्षीय अबोध बालिका की जान

Image
रायसिंह मालवीय/ जिला ब्यूरो 7828750941 सीहोर - धड़ाधड़ कार्यवाही और हर मामले में मिल रही सफलता से लग रहा सीहोर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की डिक्सनरी में असफलता शब्द नहीं।पुलिस की सक्रियता,संवेदनशीलता एवम् त्वरित कार्यवाही से अपहृत बच्ची  को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया।  बीती रात दिनांक 30.10.2020 को  करीब 19.00  बजे थाना ग्राम ब्रिजिशनगर  थाना इछावर जिला सीहोर में रहने वाली एक 09 वर्षीय अबोध बालिका  के घर में न मिलने पर, जब इसकी सूचना इछावर पुलिस को दी गई।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान के संज्ञान में आते ही वे स्वयं तत्काल जिला मुख्यालय से थाना इछावर अंतर्गत ग्राम  ब्रिजिशनगर एसडीओपी नसरुल्लागंज  प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी इछावर टीआई उषा मरावी के साथ बच्ची के घर रात्रि 11.00 बजे पहुंचे, जहां बच्ची के परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से चर्चा कर गाड़ी एवं आरोपी के बारे जानकारी प्राप्त की गई तथा  ग्राम के सहयोगी ग्रामीणों में से 03 युवक आगे आये जिन्होंने आरोपी के जाने के संभावित स्थान बताये गए । बच्ची की तलाश के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक सीहोर  द्वारा तीन टीमें बन

हिन्दू उत्सव समिति जावर के तत्वाधान में राम बारात निकाल कर 31 फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया।

Image
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  सीहोर  7828750941,9399715340 जावर नगर में प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के दौरान एक भव्य मेला लगता है ,लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते दशहरा पर्व के दौरान मेले का आयोजन नही किया गया राम बरात में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष उल्लाश के साथ हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में मनाते हुए, सर्व प्रथम सन्त रामदास जी महाराज की पूजा आरती कर राम बारात निकाली गई । राम बारात में जगह जगह भगवान श्री राम के भजन पर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए एवं जगह जगह हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर सचिव राजपाल ठाकुर एव कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत सहित समिति के पदाअधिकारियों का सामाजिक एव धार्मिक संगठनों ने साफा पहनाकर पुष्प हारो से स्वागत किया गया । जब  स्थानीय बस स्टैंड जावर पर राम बारात पहुँची जहाँ राम रावण युद्ध का सुंदर दृश्य देखने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन मौजूद रहे । अन्त में 31 फिट रावण का दहन किया गया उसके बाद नगर के सभी लोगों ने दशहरा पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था भी चाकचौबंद रही हैं।

धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर अधिकारियों का किया गया स्वागत

Image
Sehore : रायसिंह मालवीय  7828750941                     जावर : दुर्गा विसर्जन व रावण दहन स्थलों के निरीक्षण पर आए पुलिस अधिक्षक शशेंद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई और एसडीओपी मोहन सारवान जी इंदौर भोपाल अरनिया चौराहा अटारिया मार्केट डोड़ी  स्थित  धनवंतरी हेल्थ केयर सेंटर पर रुके जहां (हेल्थ एडवाइजर) भारत सागर न्यूज़ संवाददाता रायसिंह मालवीय ,सतीश सेन,दिनेश पवार और बनवारी पवार ने सभी को माला पहनाकर तथा साफा भेट कर स्वागत किया गया। जहां अधिकारियों ने धन्वंतरी आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की ।

सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन

Image
  सीहोर ,आष्टा /रायसिंह मालवीय 7828750941 सीहोर आष्टा |   सीहोर के आष्टा में बायपास चौपाटी पर बजरंग सेना का कार्यालय का उद्घाटन  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक दादा रघुनंदन शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित व प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय जी के हाथो किया गया। वहीं रघुनंदन शर्मा ने अपने वक्तव्य  में कहा कि जात पात की करो बिदाई, हिन्दू हिन्दू भाई भाई। वहीं कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,मीडिया प्रभारी रोहन चंद्रवंशी,ज्ञान सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष मैना,तेज सिंह आचार्य करमनखेड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जावर,अजय मितवाल,दीनदयाल वर्मा शैलेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर मुरावर,रविद्र ठाकुर मुरावर और हुकुम सिंह यादव उपस्थित थे।

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया

Image
आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में पूना पैक्ट को धिक्कार दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बताया कि महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के बीच में पूना पैक्ट नहीं होता और अंबेडकर की बात मानी गई होती तो आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होता । आज भी सरकार में बैठे लोग कमजोर वर्गों और किसानों को कमजोर करने में लगे हुए हैं। बेरोजगारी चरम सीमा पर है । निजी करण कर अमीर अमीर बनता जा रहा है और गरीब गरीब बनता जा रहा है । कार्यक्रम को सलीम खान, महेश वर्मा बलराम परमार, राजेश मालवीय, रमेश विश्वकर्मा ने संबोधित किया संचालन रामचरण दवारिया ने किया । कार्यक्रम उपरांत निजीकरण के विरोध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया । कार्यक्रम के दौरान , मोती सिंह मोलू खेड़ी, रामसिंह बंशीलाल बांबे,कृपाल सिंह तोमर, राजेश चौहान रामेश्वर मालवीय ,जितेंद्र सिंह, धनराज ,आत्माराम देवरिया, अनुज सोलंकी, विकास मालवीय ,विजय सिंह ,रोहित सिंह बृजेश सिंह ,आदि लोग श

कोरोना संक्रमण बचाव सावधानी के साथ स्वक्षता का दिया सन्देश

Image
    कोरोना संक्रमण सुरक्षा व स्वच्छ  भारत कार्यक्रम का आयोजन।    देवास    भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत सूड़िया खास सरपच  कमल सिंह ठाकुर जी  के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में  पंचायत के लोगों को स्वक्षता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई , साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से  बचाव हेतु जरुरी  एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाले जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया । पांडेय व  मजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पाल्स पैरामेडिक राहुल मेवाड़ा ने नापते हुवे कोरोना संकरमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में  बताया साथ ही  पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोग

मजदूरों किसानों की समस्याओं  को लेकर, जीवनराज द्रविड़ के नेतृत्व में तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

Image
सीहोर/जावर/ रायसिंह मालवीय                 जीवन राज द्रविड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश विकास मोर्चा के द्वारा क्षेत्र के किसान मजदूर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए एक माह पहले कुल्ली कला के किसान जो कि आत्महत्या कर ली थी आज दिनांक तक उनके घर कोई भी जिम्मेदार शासन प्रशासन का नुमाइंदा नहीं पहुंचा मजदूर को लेकर कोरोना से लेकर आज दिनांक तक 5 से 6 महीने से मजदूर अपने घर बैठा है कोई भी मजदूरी कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है महतवाडा में जिले का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नल जल योजना बंद पड़ी हुई है! जबकि कांग्रेसी सरकार में तीन करोड़ 90 लाख के मंजूरी स्वीकृत हो चुकी है खेड़ा पुरा मतवाला का वार्ड है जिसकी जनसंख्या पंद्रह सौ के लगभग है आज दिनांक तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से आने वाले भविष्य को कोई भी पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है इसी प्रकार खेड़ा पर आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क नहीं होने ग्रामीण परेशान होते नजर आते हैं इन सभी समस्याओं

8 क्विंटल नकली मावा व पनीर,केक सहित आयसर ट्रक जप्त

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340 सीहोर   म.प्र.शासन द्वारा अपमिश्रित एवं नकली खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में श्री उपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, भोपाल झोन भोपाल के निर्देशानुसार मिलावट एवं धोखाधड़ी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये  दिनांक 23.09.2020 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07- जीए-6449 में नकली मावा लाया जा रहा हैं उक्त सूचना श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने दोराहा जोड़ से उक्त आयसर ट्रक को पकड़ा गया व ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव निवासी ग्वालियर का बताया । ट्रक मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर मावा, पनीर की कुल 8 क्विंटल करीब होना बताया । ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक क

स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की शिशेन्द चौहान एस पी सीहोर#

Image
  सीहोर रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941,9399715340 सीहोर एस. पी.  शिशेन्द्र चौहान की अनोखी पहल,कोरोना काल मे ब्लड की कमी को देखते हुवे एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने स्टाफ़ कर्मियों के साथ किया ब्लड डोनेट कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में रक्त के आभाव को देखते हुवे आज एस. पी. शिशेन्द्र चौहान के अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ रक्तदान कर अनोखी पहल की है !इस वक्त देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जंग लड़ रहा है गंभीर कोरोना पाजेटिव मरीजो को रक्त की आवश्यकता के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आने लगी जागरूकता के आभाव में ओर कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदाता भी ब्लड डोनेट करने से कतराने लगे ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का आभव होना लगा जिससे मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते एस. पी. शिशेन्द चौहान ने आज ब्लड डोनेट कर युवाओं से अपील के माध्यम से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो भी 50 वर्ष से कम के लोग है स्वस्थ है वे वर्ष में एक बार ब्लड डोनेट अवश्य करे ! एस. पी. शिशेन्द्र चौहान ने अपनी ओर से एक अनोखी पहल कर नगर के युवाओं को रक्तदान