लावारिस लाश को दफनाने के बाद हुई शिनाख्त ,प्रशासन ने शव निकाल कर परिजनो को सौंपा ।


रायसिंह मालवीय 782875041               


आष्टा थाना पार्वती क्षेत्र के तुलसीराम ढाबे के सामने पगरियाघाटी पर  एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी लावारिस हालत में मिली थी जिसकी उम्र 50 55 साल के लगभग थी  जिसके कपड़े का रंग गुलाबी रंग का ब्लाउज हल्का पीला रंग की साड़ी पहनी हुई है उक्त  महिला के लड़के इंदर सिंह दुव्रारा थाना सोनकच्छ में  गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाही थी



आज दिनांक 31/10/2020 को उक्त महिला की पहेचान सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की पहचान गीता बाई पति गणपत जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी खेड़ा खजुरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास  के रूप में पुत्र इंदर सिंह पिता गणपत जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी खेड़ा खजुरिया ने की है उक्त महिला का शव आज विधिवत परिवार वालो को दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !