कोरोना संक्रमण बचाव सावधानी के साथ स्वक्षता का दिया सन्देश

 



 


कोरोना संक्रमण सुरक्षा व स्वच्छ  भारत कार्यक्रम का आयोजन।   


देवास   भोपाल फोर लेन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय द्वारा ग्राम पंचायत सूड़िया खास सरपच  कमल सिंह ठाकुर जी  के साथ मिलकर व अमलाहा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय के मार्गदर्शन में  पंचायत के लोगों को स्वक्षता के लिए जागरूक कर शपथ दिलवाई गई , साथ ही सामाजिक दुरी रखते हुवे कोरोना से  बचाव हेतु जरुरी  एहतियात बरतने की अपील के साथ पंचायत के नालियों व कचरे वाले जगह में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया ।



पांडेय व  मजिक बस आर. पी. कैलाश राठौड़ ने उपस्थितों को रोगप्रतिरोधक पेय पिलाने के साथ तापमान व पाल्स पैरामेडिक राहुल मेवाड़ा ने नापते हुवे कोरोना संकरमण बचाव हेतु जरुरी सावधानी के बारे में  बताया साथ ही  पांडेय ने लोगो से अपील की की जरुरी नहीं की सब कुछ सरकार व सामाजिक संस्था ही करेगी अपनी सुरक्षा व समाज की सुरक्षा के लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा, हमारा जागरूकता सेशन बच्चो व अविभावको के साथ पंचायतो में अनवरत चलता है



इसी क्रम में हमने बच्चो व अविभावको के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ स्वस्थ समाज  के निर्माण का कार्य शुरू  किया है। इस मौके पर मनीष नागदा, हेड साहब धुर्वे जी  कैलाश राठौर , आरती पुरवैया, सुलोचना' लक्षमन जी , घीसू  लाल , सुनील मालवीय  व  सभी सम्माननीय उपस्थित थे।


देखे पूरी ख़बर 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय