Posts

Showing posts with the label bhopal

अब जिला पंचायत अध्यक्षों को भी मिलेगी राज्य मंत्री की सुविधाएं !

Image
- सुरक्षा, आवास के साथ मिलेगी अन्य सुविधाएं, होगा प्रोटाकाल का पालन - जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल भोपाल । राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्षों को अब राज्य मंत्री की तरह आवास, सुरक्षा जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। राज्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं और प्रोटोकाल का अब पूरा पालन किया जायेगा । उक्त आशय की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गुरूवार को अपने निवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में पहुंचे प्रदेश के 44 जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष की। दरअसल गुरूवार को जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश भर से 44 जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे । इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भी जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे । जिला पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने प

जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

Image
 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए  20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड     भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग र

मप्र के वनकर्मी होंगे हाईटेक: जंगलों की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन होंगे कारगर !

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश के वनकर्मी अब हाईटेक होंगे। जंगलों की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे। ढाई हजार से अधिक स्मार्टफोन खरीदने के लिए वन विभागने टेंडर जारी किया है। स्मार्टफोन से लैस वनकर्मी अतिक्रमण और शिकार की जानकारी विभाग को दे सकेंगे। स्मार्टफोन के जरिए वनकर्मी सर्वे, नक्शा और मोबाइल से फोटो, वीडियो और भूमि की पूरी जानकारी भी विभाग के आला अधिकारियों को भेजे जा सकेंगे। कैंपा फंड से वन विभाग स्मार्टफोन की खरीदी करेगा। बताया गया है कि इसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह भी पढ़िए  जेल में अमृत महोत्सव व आनंद महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ....

अब लोकतंत्र के मंदिर में ‘भगवान के मंदिर’ का होगा जीर्णोद्धार.....!

Image
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया भूमि पूजन, कर्मचारियों से की दान की अपील भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकतंत्र के मंदिर में भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। विधानसभा परिसर में बने मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भूमि पूजन किया। विधानसभा परिसर में स्थित देवी दुर्गा और भगवान हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।  विधानसभा के कर्मचारियों के साथ गिरीश गौतम ने भूमि पूजन किया। मंदिर के निर्माण के लिए कर्मचारियों से विधानसभा अध्यक्ष ने सहयोग मांगा है। 11 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक दान देने की अपील की है। 21,000 रुपए गिरीश गौतम ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिए। लगभग 20 लाख की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। यह भी पढ़िए - माँ के साथ मिलकर महिला करती थी लोगों को ब्लैकमेल, पुलिस के हत्थे चढ़ी आरोपित महिला......

जल-संसाधन मंत्री ने 4 अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

Image
    जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम का औचक निरीक्षण किया। मंत्री सिलावट ने 2 किलोमीटर पैदल चल कर डैम की स्थिति का जायजा लिया और बाँध दीवार में कमी पाए जाने पर 4 अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़िए -  नये संकल्प, गोष्ठी और कार्यक्रमों के साथ नये भवन में शुरू हुआ कार्य मंत्री सिलावट ने बांध की दीवार पर सड़क बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मरम्मत का काम नहीं होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य अभियंता कुसरे को निर्देश दिए कि संबंधित कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और दो सब इंजीनियर को शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब लें। मंत्री सिलावट ने डेम से निकलने वाली नहर का भी निरीक्षण किया। नहर से पानी के रिसाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिसाव को शीघ्र ठीक किया जाये। पानी वेस्टेज न हो, इसके लिए पर्याप्त उपाय किए जाएँ।    सिलावट ने बाँध में मछली-पालन की व्यवस्थाओं को भी देखा। यहाँ पर 266 केज लगाकर मछली उत्पादन किया जा रहा है। संचालक मछली-पालन भरत सिंह ने बताया कि प्रत्येक केज में साल में 4 टन मछली पैदा हो रही है। यहाँ एक हजार टन से अधिक मछली

डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया वन मेले का लुफ्त

Image
मेले में अब तक 1 करोड़ 92 लाख रूपये की बिक्री हो चुकी  अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के छठवें दिन रविवार को लाल परेड ग्राउंड में आयुर्वेद उत्पादों के साथ पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी सामग्री खरीदने के लिये सभी स्टॉल्स पर लोगों की भीड़ लगी रही। सीहोर के जी.आई. टेग प्राप्त लकड़ी के खिलौने और झाबुआ की प्रसिद्ध जनजाति के गुड्डे-गुड़िया बच्चों को खूब भा रहे हैं। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज  पुष्कर सिंह ने बताया कि मेले में बाँस से निर्मित ब्रश से लेकर सोफा और कुर्सियों के प्रति लोगों का आकर्षण "वोकल फॉर लोकल'' की नई सोच को पुख्ता करता है। मेले में विभिन्न प्रकार के हर्बल उत्पादों की भी बम्पर बिक्री हो रही है। इनमें आँवला से बने खाद्य पदार्थ में आँवला कैंडी, अचार और सुपारी आगन्तुकों के बीच लोकप्रिय हुई है। मेले में अब तक एक करोड़ 92 लाख रूपये मूल्य की वन और हर्बल उत्पादों से निर्मित औषधियों की बिक्री हो चुकी है। साथ ही डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने मेले का आनंद उठाया है। मेले में स्थापित ओपीडी में 8 हजार 500 आगंतुकों ने आयुर्वेद चिकित्सकों और अनुभवी वैद्यों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

अंतर्राष्ट्रीय वन मेला - दो दिन में 13 लाख रूपये के बिके उत्पाद

Image
  भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के प्रति आमजन का आकर्षण दिनों दिन परवान चढ़ने लगा है। दूसरे दिन तक लोगों ने 13 लाख रूपये के वनोपज और हर्बल उत्पाद से निर्मित औषधियाँ खरीदी। म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ के एडिशनल एमडी श्री विभाष कुमार ठाकुर ने बताया कि वन मेला में संचालित ओपीडी में 4 हजार से ज्यादा आगंतुकों ने नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। चिकित्सकीय परामर्श के लिए वन मेले में सुबह के समय 63 और शाम के समय 62 आयुर्वेद चिकित्सक और अनुभवी वैध अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इन उत्पादों के प्रति है आकर्षण लघु वनोपज प्र-संस्करण और अनुसंधान केन्द्र भोपाल के विन्ध्य हर्बल्स ब्रांड के उत्पाद शहद, च्यवनप्राश और त्रिकुट को उनके प्रभावी असर और गुणवत्ता में अव्वल होने की वजह से मेले में आने वाले लोगों में खरीदी के लिए भीड़ लग रही है। मेले में नर्सरी के औषधीय पौधे खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लग रहा है। यह भी पढ़े - 16 साल के लडक़े का धमाल : कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए क्रिकेट मैच में किया कारनामा प्रधानमंत्री वन-धन योजना में प्रदेश और अन्य राज्यों में संचालित वन

स्टेट हैंडलूम एक्सपो में डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार

Image
भोपाल एवं इंदौर में हैंडलूम ऑन व्हील्स को मिली सराहना कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा फैब्रिक्स ऑफ एम.पी. की थीम पर आयोजित डिजाइन काम्पटीशन के विजेताओं को भोपाल हाट बाजार में पुरस्कार वितरित किए गये। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल डॉ. रीनू यादव एवं मिसेज यूनिवर्स जॉय सुश्री अमृता त्रिपाठी ने आज भोपाल हाट परिसर, भोपाल में स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2022 के पुरस्कारों का वितरण किया। भोपाल जिले से एथनिक वियर श्रेणी में अमातुल्लाह बोहरा, सुश्री अर्चना विश्वकर्मा एवं सुश्री सलमा अंसारी तथा रेडी टू वियर श्रेणी में सुश्री नंदिता नायर, सुश्री फराह नदीम एवं सुश्री मान्या यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार इंदौर जिले से एथनिक वियर श्रेणी में सुश्री राखी गुप्ता, सुश्री सीमा पारीक एवं सुश्री समीक्षा नायक तथा रेडी टू वियर श्रेणी में सुश्री दिव्या राठी, सौरवकान्त श्रीवास्तव एवं सुश्री गुलिका अग्रवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में चयनित सात जिलों के सात उत्पाद एवं प्रशस्ति-पत्र उपहार स

प्रदेश के इतिहास में पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई आरोपी को सजा

Image
न्यायालय ने आरोपी को दी 5 साल की सजा व 50 हजार रूपए अर्थदंड   भोपाल। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार सजा सुनाई गई है। भोपाल कोर्ट ने 160 करोड़ रुपए घोटाले के आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय को 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 50 हजार जुर्माना भी लागाया है। आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय ने प्लॉट देने के नाम पर 160 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। किसानों की जमीन पर काल्पनिक लेआउट बनाकर सैकड़ों लोगों को प्लॉट आवंटित कर ठगी की थी। इसके बाद पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी गई। ईडी ने केस की जांच कर चालान कोर्ट में पेश किया। आज न्यायाधीश डॉ धर्मेंद्र कुमार डागा की कोर्ट ने भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। इससे पहले करोड़ों के घोटाले के मामले में जून में कोर्ट ने भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। साथ ही कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था। यह भी पढ़े - श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटक स्थल घोषित करने पर जैन समाज में व

मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, सरकार हंगामा कर स्थगित कर देगी कार्यवाही : सज्जन वर्मा

Image
35 महीने का विकास और 15 महीने का बताएंगे विनाश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस ने क्या किया ? 35 महीने में हमारी सरकार ने क्या किया है ? यह पता चल जाएगा। हम विकास के कामों को बताएंगे और कांग्रेस के 15 महीने के विनाश के काम को भी बताएंगे। सदन में पता चलेगा किसकी आंखे खुलती हैं। गृहमंत्री ने कहा कि हमें चर्चा के लिए तैयारी नहीं करनी पड़ती। हम विकास के कामों को सदन में बताएंगे। सारगर्भित चर्चा हो इस ओर ध्यान है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचने में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने विधानसभा की कार्यसूची पर भी सवाल उठाये हैं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि सरकार हो हल्ला कर सदन स्थगित करा देगी। कार्यसूची में भी अविश्वास प्रस्ताव को बाद में रखा गया है। ये बजट पास करेंगे। इन प्रतिवेदनों पर चर्चा करेंगे और सदन खत्म कर देंगे। सरकार किसी इश्यू को उठाकर उस पर हो हल्ला कर विरोध और हंगामा करेगी

भोपाल में 32 मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक खुलेंगे : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

Image
गोविंदपुरा में प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक का शुभारंभ पॉली क्लीनिक में ईएसआई को भी  जोड़ेंगे: चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग । भोपाल ।एक ही स्थान पर नेत्र रोग,दंत रोग,शिशु रोग सहित अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक शुरू किये जा रहे हैं। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉण् प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गोविंदपुरा में किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉण् चौधरी ने कहा है कि भोपाल नगर में 32 मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक शुरू किये जाएंगे। पॉली क्लीनिक में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ उपचार के लिये उपलब्ध रहेंगे। साथ ही विभिन्न जाँच और दवाइयाँ निरूशुल्क उपलब्ध रहेंगी। मंत्री डॉण् चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। हाल ही में मंत्रि.परिषद द्वारा 226 नई स्वास्थ्य संस्थाएँ शुरू क

नियत कार्यक्रम अनुसार ही होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा .... MP Board 10th & 12th Examinations

Image
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। राज्य मंत्री श्री परमार ने आज मंत्रालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा तैयारी के संबंध में बैठक ली। राज्य मंत्री परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखें। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाए। सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री श्रीकांत भनोट ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। रजिस्ट्रार उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक प

मुख्यमंत्री ने किया जंबूरी मैदान का निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी की जन-सभा और जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियाँ देखी

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिय और की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश -  मुख्यमंत्री चौहान ने सभा स्थल, मंच, विशिष्ट व्यक्तियों और आमंत्रित जनजातीय समुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, सचिव मुख्यमंत्र

भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता ! अंतिम 13 दिनों के प्रशिक्षण से मिली सफलता, देवास की बेटी ने किया गौरवान्वित ...

Image
भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में देवास की बेटी ने किया तृतीय स्थान प्राप्त  

मोहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी...

Image
मुख्यमंत्री द्वारा मुस्लिम समुदाय  का अनुरोध स्वीकार...! मोहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी...! भोपाल- सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं पूर्व में घोषित 19 अगस्त 2021 के अवकाश को निरस्त किया गया है।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस संबंध में मुस्लिम समुदाय द्वारा हाल ही में अनुरोध किया गया था कि यह अवकाश 20 अगस्त को किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने अनुरोध स्वीकार करते हुए इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। 15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी .......................................................... 15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी ...........................................................................................   .................................

सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन निरस्त ...

Image
भोपाल । सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन निरस्त किया गया है। आबकारी आयुक्त ने सोम डिस्टरीज, रायसेन द्वारा डिस्टलरी में स्प्रिट के भंडारण के लिए सक्षम अनुमति बिना टंकी के निर्माण पर कम्पनी का नवीनीकरण आवेदन निरस्त कर दिया है। साथ ही डिस्टलरी को वित्तीय वर्ष के लिये कार्य अनुमति को भी निरस्त कर दिया गया है। बता दें कम्पनी के विरूद्ध यह कार्रवाई डिस्टलरी के जीरो डिस्चार्ज बाबत आधुनिकीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान टंकी निर्माण की जानकारी मिलने पर जारी किये गये नोटिस का समाधानकारक उत्तर न देने पर की गई है।                              15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी .......................................................... 15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी ...........................................................................................   ..................................................................

किसान के साथ कृषि उपज मण्डी में व्यापारी ने की थी धोखाधड़ी, थाने में प्रकरण दर्ज

Image
मण्डी व्यापारी का लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित, थाने में प्रकरण दर्ज  अनाज की हर बोरी पर 2 से 3 किलो के गड़बड़ झाले की शिकायत थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तुरंत मंडी सचिव को फोन लगाया। सख्ती के साथ दिए कार्रवाई के निर्देश और साथ मे दी कार्रवाई की चेतावनी। किसानों के साथ धोखाधड़ी नही की जाएगी सहन--कृषि मंत्री कमल पटेल।

बड़ी ख़बर ! Dewas- 3 मई तक देवास होगा पूर्ण लॉक डाउन ! 3 घंटे की छूट भी अब समाप्त !

Image
इस खबर का अपडेट पढ़िए यहाँ -  7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ? भारत सागर न्यूज़, देवास । जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। इससे पहले लॉक डाउन के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही शाम 6 से 8 तक दूध डेयरी वालों को छूट मिली थी। आज जिला क्राइसेस की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मुख्य अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने बताया कि कल से 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर देवास शीघ्र ही एक संशोधित आदेश भी जारी करेंगे। बता दें कोरोना के संक्रमितों की संख्या देवास में लगातार बढ़ रही है। फिलहाल जिले में किस स्तर का यह पूर्ण लॉक डाउन होगा यह आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसमे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या भूमिका या फिर सीमा रहेगी यह भी आदेश पर ही निर्भर करेगा। MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पेट्रोल पंप को कांग्रेस ने दिया ’मोदी वसूली केन्द्र’ नाम ! 20 को मप्र बंद का आह्वान ?

Image
पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने किया उद्घाटन.. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र का नाम दिया Bharat Sagar News - पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस (Congress) सड़क पर प्रदर्शन कर रही है। भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूजा पाठ के साथ कर पेट्रोल पंपों को मोदी वसूली केंद्र(Modi Vasooli Kendra) का नाम दिया। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही ‘मोदी वसूली केंद्र’ बना दिया।