जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

  •  20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप
  • जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए  20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत
संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड  


भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग रही थी। 



इस मामले में लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी सलील शर्मा ने बताया कि जेल में सुविधाओं के लिये सहायक जेल अधीक्षक द्वारा रिश्वत के लिये शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है। खबरों के मुताबिक सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित न करने व उनसे मुलकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि की मांग की गई थी।

यह भी पढ़े -  बस संचालकों द्वारा साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों से वसूला जा रहा अधिक शुल्क




    5 जनवरी को  आवेदक अर्जुन पावर पिता बाबूलाल पवार निवासी बजरंगकुटी नसरुल्लागंज जिला सीहोर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायती आवेदन दिया, शिकायत सत्यापन उपरांत पाया गया कि महावीर सिंह बघेल की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है, एवं उसकी रिश्वत संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में गुरुवार को  डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले,, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, निरीक्षक मयूरी गौर की टीम ने द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को उनके जेल परिसर के समीप स्थित शासकीय आवास पर जेल प्रहरियों व द्वारपाल को चकमा देकर कुशलतापूर्वक 20,000/-  रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया । 

यह भी पढ़े -  दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत.....


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय