Posts

जलप्रबंधन गंभीर चुनौती

Image
जलप्रबंधन मेरा अभिमत है कि सार्मथ्यशील समुदाय द्वारा ग्रामीण विकास जरूरी है, भारत के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए हमें सक्रिय होकर संबंधित मुद्दों और चुनौतियों का हल करना चाहिए। यदि विकास के सामूहिक प्रयासों का सरकार और लोगों के बीच में क्रियान्वित किया जाए तो गंभीर बदलाव की संभावनाएँ है। भारतीय संविधान का 73वां संशोधन जिसे 1993 में पास किया गया, वह हर ग्राम को अपने प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित विकास की योजना बनाने के लिये आदेश देता है। ग्यारहवीं सूची जमीन, पानी, सिंचाई और सामाजिक क्षेत्र की गतिविधियों- जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रकाश डालती है। राज्य को पंचायतों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी है। यह आवश्यक कि लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से अपनी समस्याओं और उनके संभावित बेहतर हल की समझ रखें। भारत में जल संचयन अनंतकाल से किया जाता रहा है। इस परम्परा के प्रमाण प्राचीन लेखों, शिलालेखों और स्थानीय रीतिरिवाजों तथा पुरातात्विक अवशेषों में मिलते हैं। कौटिल्य ने अपने प्रसिद्ध ग्रन्थ अर्थशास्त्र में विभाग प्रमुखों के कार्य नामक अध्याय में कहा है-%%उसे प्राकृतिक जल स्त्रोत या कहीं और से

सड़क सुरक्षा की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
देवास। आज सोमवार को 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्यों से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में यातायात रथ तथा महिला हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक देवास ने प्रोजेक्ट जाग्रति का भी शुभारंभ किया। यातायात रैली में एनएसयूआई ने लोनिवि महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट जाग्रति के तहत थाना प्रभारी यातायात सुप्रिया चौधरी ने यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वाहन रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर विकास नगर चौराहा, कैलादेवी, वन मंडल तिराहा, जिला चिकित्सालय तिराहा, सयाजी गेट, सिविल लाइन, उज्जैन रोड तिराहा, भोपाल चौराहा, राधागंज होते हुए पुलिस लाइन स्थित बासकेट बाल ग्राउंड पर समाप्त हुई

समाज की सुरक्षा संत करता है तो देश की सुरक्षा सैनिक

Image
कृतज्ञता, करुणा एवं कल्पांत के आँसू संसार को आपके चरणों में झुका सकता है- श्री रत्नसुंदर सुरि • देवास । अगर आपके पास तीन प्रकार के आँसू है तो सारा संसार आपके चरणों में झुक जाएगा। इन तीन आँसू में पहला है कृतज्ञता का आँसू, करूणा का आँसू, कल्पांत का आँसू । हर दुष्कर पाप का प्रायश्चित हो सकता है लेकिन शास्त्र बताते हैं यदि आपने अपने जीवन में उपकारियों को भुला दिया। तो इस पाप का प्रायश्चित कभी नहीं हो सकताजिन लोगों से आपको कुछ लेना है वह तो याद रहता है लेकिन किसी उपकारी का ऋण चुकाना याद है क्या? मेरे प्रवचन का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र बिंदु प्रश्न है कि आपको क्या मिला यह मैं नहीं पूछता, लेकिन आपसे दुनिया को क्या मिला? यह जानना चाहता हूँ। आपको माता पिता, परिवार, सक्षम शरीर, ज्ञान और सद्गुण मिले लेकिन आपने दुनिया को क्या दिया? आपकी शिकायत रहती है मुझे देश ने क्या दिया? मैं पूछता हूँ आपने देश को क्या दिया। आपके नेचर पर राईट का सिगनेचर करने के लिए परिजन या दुनिया तैयार है क्या? यदि नहीं तो पीड़ा होना चाहिये कि आखिर मैने जीवन में प्राप्त क्या किया । वो आँसू वंदनीय है विषय पर विशाल धर्मसभा को उपद

शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो जिससे रोजगार को बढ़ावा मिले - मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा

Image
• देवास प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज कृष्णाजी राव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना में दो दिवसीय 04 व 05 फरवरी को आयोजित केरियर अवसर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. एसएल वरे, मनोज राजानी, राजेंद्रसिंह बैस, शौकत हुसैन, तंवर सिंह चौहान, सुधीर शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो जो रोजगार मूलक व सार्थक हो तथा युवकयुवतियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक बने, जिससे परिवार की आय का जरिया बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पांच स्किल सेंटर खुलवाए हैं, जिनमें युवक-युवतियों को कौशल विकास की शिक्षा दी जाती है। इन स्किल सेंटरों से देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं, इन सेंटरों में युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य

महान भारतीय संस्कृति के प्रति हमारा सच्चा समर्पण हमारा परम धर्म है- राधे गुरू

Image
देवास। कथा केवल मनोरंजन का विषय नही है मनोमंथन का विषय है । समाज में जो कुरीतिया है वह ग्रंथो के माध्यम से ही दूर की जा सकती हैं, इसलिए हमारे घर में जो ग्रन्थ है वे केवल रखने के लिए नही अपितु पढने के लिए होते है । आज समाज में बच्चे बड़ो का आदर एवं हमारी संस्कृति को भूलते जा रहे है इसका सबसे बड़ा कारण है बच्चों को धर्म से अलग रखना । जिस तरह हम भूमि में बीज बोते हैं जिसका फल हमें तीन से चार माह में मिलता है। बीज जितना अच्छा बोया होगा उतना ही अच्छा फल होगा । इस तरह इस जन्म में धर्म के मार्ग पर चलते हुए सतकर्म और पुण्यदान करेंगे उसका फल हमे इस जन्म में तो मिलेगा । यह आध्यात्मिक विचार सेठ मिश्रीलाल नगर में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस पर पूज्य महाराज श्री राधेगुरू जी ने व्यक्त किए। आपने अनेक रोचक प्रसंगों का वर्णन करते हुए भारतीय संस्कृति की महिमा पर प्रकाश डाला। आपने प्रेम कैसे करें एवं धुंधकारी को मुक्ति कैसे प्राप्त हुई इसका विस्तारपूर्वक वर्णन किया। आयोजक राजेश जैन ने बताया कि श्रीमद भागवत की आरती भाजपा नेता लोकेश विजयवर्गीय, कैलाश पटैल, भगवान दीन, राजेन्द्र ठाकुर, चंद्

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटलों का किया निरीक्षण

Image
कहीं बायोमेडिकल वेस्ट निपटान की व्यवस्था नहीं, तो कहीं निडिल हब कटर ही नहीं मिला • देवास स्वास्थ्य की माने तों नर्सिंग होम के निरीक्षण नियमित रुप से होना चाहिए। लेकिन मंगलवार को पहली बार था जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो-तीन से अधिक डॉक्टर शामिल थे। इस बार निरीक्षण की जानकारी मीडिया को भी दी गई। जबकि आज से पहले दो या तीन डॉक्टरों के साथ टीम निरीक्षण कर आती थी और इसकी जानकारी कि सी को होती भी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विनायक हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेटर और सलूजा नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। तीनों जगहों पर कुछ न कुछ कमियां सामने आई। जिन्हें लेकर सीएमएचओ डॉ. सरल ने कमियां पूरा करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। विनायक हॉस्पिटल में लिफ्ट में फंसे सिविल लाइन रोड स्थित विनायक नर्सिंग होम में निरीक्षण करने से पहले ही टीम मसीबत में फस गई जब लिफ्ट ऊपर उठते ही बंद हो गई। जिससे टीम लिफ्ट में फंस गई, करीब पांच मिनट बाद कर्मचारी ने लिफ्ट का चैनल खोला और एक- एक कर सभी को नीचे उतारा। टीम सीढ़ीयों से पहली मंजिल पर आईसीयू में पहुंची। जहां ऑपरेशन थियेटर में बायो मेडिकल वेस्

किसानों द्वारा भरे गये एक लाख 80 हजार आवेदन

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में बताया गया कि जिले में ऋण माफी हेतु हरे, सफेद व गुलाबी रंग सहित कुल मिलाकर एक लाख 80 हजार आवेदन भरे गये हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने किसानों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने विकासखण्ड वार किसानों से प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन एन्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि आवेदनों की ऑनलाइन एन्ट्री समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करें। बैठक में राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा आरआरबी द्वारा किसानों के ऋण खातों में आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने एलडीएम को आधार सीडिंग कार्य जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग न हो पाने के कारण कोई भी किसान योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार दिनांक 22 फरवरी 2019 से किसानों

गुमशुदा युवती का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा, रोड जाम किया, टायरों में लगाई आग

Image
• बड़वानी शहर के देवीसिंह मार्ग स्थित एक युवती 12 दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला सका है। युवती के परिजनों ने 18 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती का अब तक पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा निकला और सोमवार को देवीसिंह मार्ग पर करीब एक घंटे चक्काजाम किया। टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा होता देख बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। टीआई राजेश यादव ने युवती को जल्द तलाशने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और रोड से महिलाएं उठी। जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में युवती के परिजनों ने विरोध जताते हुए सोमवार शाम करीब 3 बजे रोड पर हंगामा करना शुरू कर दियाइन्हें शांत करने पहुंची पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की हुई। जैसे-तैसे परिजनों को शांत किया गया। मामला शांत होने के बाद महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई। जो करीब एक घंटे बैठी रही। मामले की जानकारी लगते ही समाज के वरिष्ठ लोग पहुंचे और पुलिस ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी देने के बाद महिलाएं स

3 गिलास में भरा था जहर, मां-बेटे रोए तो बच गया मुखिया

खंडवा। पंजाब कॉलोनी में कर्ज से परेशान मां-बेटे ने जहर पी लियाप्रारंभिक पुलिस जांच में आत्महत्या के ये कारण सामने आए हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैपंजाब कॉलोनी में मां-बेटे के साथ परिवार के मुखिया ने भी मरने की तैयारी की थी, लेकिन उसके जहर से भरा गिलास उठाते ही मां-बेटे रो पड़े। परिवार के मुखिया बाथरूम में चले गए और इसी बीच मां-बेटे ने जहर पी लिया। जसवाड़ी रोड की पंजाब कॉलोनी में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया। फुटवेयर व्यवसायी की पत्नी और बेटे ने सोमवार को जहर पी कर जान दे दी। दोनों ने दोपहर में घर के अंदर जहर पीया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के पंजाब कॉलोनी की है। प्रारंभिक जांच में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया। सोमवार दोपहर पंजाब कॉलोनी में फटवेयर व्यवसायी कमलजीत सिंह कौर की पत्नी और बेटे के जहर पी लेने की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर में घर पर कमलजीत सिंह अपनी पत्नी अरविंदर कौर सचदेव (45) और पुत्र जगप्रीतसिंह कौर सच

20 हजार से ज्यादा किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं

Image
खरगोन। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर किसानों की मुश्किलें दूर होने के बजाय उल्टे बढ़ रही हैजिन किसानों के खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है उनको बैंक से आधार केंद्र तक के चक्कर काटना पड़ रहे हैंकिसानों के नाम सोसायटियों में अलग है तो आधार कार्ड में अलगखाते व आधार कार्ड में नाम अलग- अलग होने से किसान प्रक्रिया पूरी करने में जूझ रहे हैं। ऑनलाइन के बाद 5 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन सोसायटी, बैंक या स्थानीय निकाय में जमा करना जरूरी हैप्रक्रिया पूरी न होने पर ऋण माफी योजना का लाभ मिलने में संदेह है। जिले में योजना में 1.81 लाख से ज्यादा किसानों ने हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन जमा किए हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा आवेदनों का आधार लिंकअप नहीं है। ऐसे किसान कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसानों ने कहा कि ऋण माफी योजना में कई परेशानी आ रही है। ऐसे में लगता है कि लाभ मिलेगा या नहीं। सोमवार को कई किसान पंजाब नेशनल बैंक, डीडीए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने समस्याएं रखी। इसके बाद किसान विधायक रवि जोशी से मिले। विधायक ने अफसरों से चर्चाकर तीन दिन का आश्वासन दिया है। विधायक

छले जाने हेतु अभिशप्त हैं किसान

Image
राजू पाण्डेय अर्थव्यवस्थाओं के आकलन की वर्तमान विधियों के अनुसार कृषि क्षेत्र की जीडीपी में घटती हिस्सेदारी विकसित अर्थव्यवस्था का द्योतक है। यह कहा जाता है कि ऐसा नहीं है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में कृषि क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो जाता है बल्कि उद्योग, निर्माण और सेवा क्षेत्र में तीव्र गति से उन्नति होने के कारण कृषि क्षेत्र की भागीदारी जीडीपी में कम हो जाती है। स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी जीडीपी में 50 प्रतिशत थी जो वर्तमान में घटकर 17.32 प्रतिशत रह गई है। जबकि अब औद्योगिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 29.02 प्रतिशत है। आज जीडीपी में सर्वाधिक 53.66 प्रतिशत योगदान सेवा क्षेत्र का है। आर्थिक विकास के इस मॉडल को कृषि और ग्रामीण विकास विरोधी तथा बेरोजगारी बढ़ाने वाला कहने का साहस हममें से शायद किसी के पास नहीं जब से हिंदी पट्टी के तीन राज्यों-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हुआ है और इसके लिए किसानों में व्याप्त असंतोष तथा गुस्से को एक प्रमुख कारण माना गया है तब से किसानों की समस्याओं के प्रति राजनीतिक दल न केवल गंभीर हुए हैं बल्कि पहली बार किसान