Posts

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
देवास। प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधे हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन महाप्रबंधक आशीष थिटे व किरण बाबू के निर्देश एवं सरपंच जामगोद विष्णु बर्मा के सहयोग से आज मुक्ति धाम (समसान घाट) मे वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडे,व टोल मैनेजर योगेश भडांगे ने उपस्थित पंचायत कर्मचारियों एवं ग्रामीणो को पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया। मैजिक बस एन. जी.ओ. के आर. पी. राय सिंह बेगाना व बहादुर जी , ने पढने वाले बच्चो के साथ पौधारोपण करते हुवे खेल द्वारा जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुति दी । परियोजना संचालक आशिष थिटे व मेन्टनेन्स ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाना है और इसी उद्देश्य से देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व न

देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. का देवास से भोपाल फोर लेन पर सराहनीय प्रयास

देवास। कंपनी निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण भ्रमण्यम के मार्गदर्शन में, देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. के फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्गपर कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए फोर लेन रोड पर परियोजना संचालक आशिष थिटे ,महाप्रबंधक किरण बाबू के संचालन में सुरक्षा के सारे सांकेतिक निशान सड़क पर लगवाने के साथ ही सड़क से लगे ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के लिए खेल के माध्यम से एवं चौपाल लगा समझाइस के माध्यम से जीवन मूल्य समझा सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम जी द्वारा ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के लिहाज से सड़क की बनावट कैसी होनी चाहिए और उसका उपयोग कैसे करना चाहिए फिल्म तैयार की गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटना से बचाव के साथ होने वाली मौतों को रोका जा सके , परिवारों को बिखरने से बचाव किया जा सके ।श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम ने बताया की लोग कहते है की 1500 सौ या 15000 हजार लोगो को प्रशिक्षण देने से क्या

निगम अधिकारियों और सत्ताधारियों की सांठ गांठ से एमओएस पर नहीं रूका निर्माण कार्य

Image
  भारत सागर, देवास विगत माह में निगम आयुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ यमुना नगर में एमओएस की जगह पर बन रहे व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण का निरीक्षण किया था। जिसके नियम के विरूद्ध हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए अंतिम सूचना पत्र देने के बाद भी निगम अधिकारियों एवं सत्ताधारियों की सांठ गांठ के चलते यमुना नगर में अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। प्रभावी बिल्डरों द्वारा निगम अधिकारियों को भारी मात्रा में रिश्वत देकर नक्शा पास करवा लेना आम बात है। शहर की एबी रोड पर 20 से 25 ऐसे मार्केटों का निर्माण हो चुका है जिसमें निगम प्रशासन की काली करतूतें दिखाई देती हैं। शिकायत होने पर निगम अधिकारियों को नोटिस देकर महज औपचारिकता तो पूर्ण कर लेते है फिर उसी शिकायत को ठंडे बस्ते में डालकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। इसी तर्ज पर यमुना नगर के भूखण्ड क्र. 29 व 34 पैकी पर एम ओ एस पर बन रहे मार्केट व्यासायिक काम्पलेक्स का काम रूकने के बजाय उसका निर्माण तेजी से होता दिखाई दे रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रभावी बिल्डर ने निगम को अपने वश में कर रखा है। आयुक्त का आनन फानन मे

जिले के 1.28 लाख किसानों का होना था कर्ज माफ, हकीकत 3.50% ही हुए लाभांवित

खंडवा। विधानसभा चुनाव में किसान की कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा थी, वह भी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है लेकिन जिले में महज 3.50 प्रतिशत ही किसानों का कर्जा माफ हुआ है। इसके बावजूद भी लोस चुनाव में यह मुद्दा सबसे बड़ा है, क्योंकि एक बड़ा वर्ग यानी किसान परिवार सीधे इससे जुड़े हुए हैंदरअसल, कर्जमाफी योजना में जिले के 1.28 लाख किसानों का 530 करोड़ रुपए कर्ज माफ होना था। सरकार का वचन था कि किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनमें से केवल 4590 किसानों को ही योजना का लाभ मिला और उनके खातों में 34 करोड़ रुपए ही पहुंचाए गए। 1 लाख 23 हजार 410 किसान कर्जमाफी के चक्कर में बैंक- बैंक भटक रहे हैं। अफसरों का कहना है किसानों के ऋण खातों में 31 मार्च 2018 पर जितना कर्ज बकाया था उतना पूरा माफ किया गया। बचे किसानों का कब तक माफ होगा इसका जवाब फिलहाल उनके पास नहीं है। कृषि विभाग व जिला सहकारी बैंक ने पहले चरण में 45 हजार 871 किसानों के नाम भेजे थे जिनमें से 4590 किसानों का ही चयन हुआ। आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री की ओर से किसानों को चु

एक पैगाम युवा शक्ति के नाम

मेरी पूरी श्रद्धा ह ताश का भर पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तरी मरे प पूरी आपने सुना होगा एक बार एक भक्तों ने भगवान से प्रश्न किया प्रभु तेरे इसमें मेरी पूरी श्रद्धा है तुझ को मेरे पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तेरी मेरे पे पूरी श्रद्धा होती तो तू यह प्रश्न ही नहीं करता हमें युवा शक्ति पर पूरा विश्वास है इसीलिए हमने मन की बात कह रहे हैं जहां भी आप जैसे युवा साथियों की जमात खड़ी होती है जानते हो सब की दृष्टि उधर क्यों चली जाती आपके समूह को देखने वालों को उस विराट स्वरूप का बोध होता है जो सृष्टि रचना के पांच तत्वों में छुपा पड़ा है समुद्र में तूफान वायु में आनी अग्नि में दावानल मिट्टी में सहनशीलता एवं आकाश में तेज सभी कुछ तो है आपके अंदर आप अपनी इन महान शक्तियों को पहचाने और मर्यादा में रहकर इन का सही उपयोग करें किसी भी महापुरुष की जीवनी में उन्होंने जीवन में क्या किया है इसी का कितना रहता है औरों के भले के लिए क्या किया इसी का उल्लेख रहा है कोई व्यक्ति सिर्फ अपना एवं परिवार का ही निर्वाह करता रहे उसे परिवार वाले भी स्मरण नहीं करते राणा प्रताप के चेतक का नाम आप जानते हैं जो आप

हमारे घर तो तोड़ दिए, अब पास में ही पैसे वालों के भी अतिक्रमण हैं, उन्हें भी हटाओ

Image
शकर तालाब पर बने 20 अतिक्रमण हटाए, कार्यपालन यंत्री की कार के सामने लेट गई महिला   खंडवा। शकर तालाब के जलग्रहण क्षेत्र से मंगलवार को जिला प्रशासन और निगम के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर 20 अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के बाद अफसरों के लौटते समय एक महिला निगम की कार्यपालन यंत्री वर्षा घिडोडे की कार के सामने लेट गई। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर महिला को जमीन से उठायाआक्रोशित महिला ने कहा गरीबों के घर तोड़ दिए। पास में पैसे वाले लोगों के अतिक्रमण हैं, उन्हें भी तोड़कर जाओं। ऐसे नहीं जाने देंगे। पुलिस ने महिला को कार से दूर किया। तब अफसर वहां से निकले। कार्रवाई से पहले ही यहां से लोगों को हटने के लिए निगम कर्मचारियों ने समझाइश दी थी। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से टपरे हटा लिए। वहीं कुछ लोग हटना नहीं चाहते थे। ऐसे लोगों ने टपरों से सामान भी नहीं निकाला। सुबह 11 बजे जैसे ही यहां अफसर दल-बल के साथ पहुंचे, हडकंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस बल ने लोगों को दूर किया और निगम अमले ने जेसीबी से एक-एक कर अतिक्रमण हटा दिए। लोगों ने तालाब उस स्थान पर टपरे बना लिए थे। जहां बारिश में पानी भर जाता

दो पति लेकिन अंतिम संस्कार करने कोई नहीं आया, तीन दिन बाद पुलिस ने किया

अंतिम समय आने पर हर कोई उसे कंधा देने के लिए राजी हो जाता है लेकिन अपने करीबी होने के बाद भी उसे अंतिम विदाई देने से मना कर गए तो सरकारी कर्मचारियों ने उसे अपना समझकर अंतिम विदाई दी। कुछ ऐसा ही मामला बैड़िया थाने पर सामने आया। एक महिला के दो पति होने के बाद भी उसके अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंचे तो बैडिया टीआई ने महिला का अंतिम संस्कार कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैडिया चौकी प्रभारी रामसिंह मेडा ने बताया 16 मार्च की शाम करीब 6.30 बजे सेल्दा में शीलाबाई (30) ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर जानकारी एकत्र की। इस पर लोगों ने बताया शाम को शीलाबाई घर पर अकेली थी। उसकी लड़की लक्ष्मी बाहर बर्तन साफ कर रही थी। शीलाबाई ने घर में अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। लड़की ने दरवाजा खटखटाया तो उसकी मां ने नहीं खोला। आसपास के लोगों ने भी प्रयास किया लेकिन महिला ने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान उसका पति शिवनाथ अपने बच्चे को लेकर पहुंचा। उसने व अन्य ग्रामीण सेवकराम ने दरवाजे की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। उसने देखा की शीलाबाई ने साड़ी का फंदा बनाक

गवाही देने पुलिस वर्दी में पहुंचा कोर्ट, बोला- पापा ने मम्मी को डंडे मारे, फिर आग लगा दी

  खंडवा। पुलिस की वर्दी पहने चार साल का बच्चा अपने परिजन की अंगुली थामे सोमवार दोपहर 12 बजे जैसे ही जिला न्यायालय पहुंचा तो सभी की नजरें उस पर टिक गईं। दरअसल यह बच्चा अपनी मां की हत्या के आरोपी पिता के खिलाफ कोर्ट में बयान देने पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में इस बच्चे से 25 सवाल किए गएजवाब में उसने बताया कि पापा ने मम्मी को डंडे मारे, घसीटकर ऊपर ले गए, पानी डालकर आग लगा दी। शहर के बहुचर्चित सादिया बी (25) हत्याकांड में कुल 17 गवाह है। सादिया का चार साल का बेटा एकमात्र चश्मदीद और 11वें गवाह के रूप में सोमवार को कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट के एक कक्ष में बच्चे के करीब एक घंटे तक बयान हुए। उसे पुलिस की वर्दी इसलिए पहनाई ताकि उसका डर दूर हो सके। क्योंकि इससे पहले पेशी पर बच्चा डर गया था। उसने अपने नाना से कहा जो भी बोलूंगा पुलिस को बोलूंगा, मेरी मम्मी को किसने मारा। तुम कुछ नहीं करते मुझे तलवार दे दो, मोइन (पिता) को मार दूंगा। मोइन ने मम्मी को सिर पर डंडा मारा, घसीटकर ऊपर ले गया और पानी डालकर आग लगा दी। सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे बच्चा अपने नाना- नानी व परिजन के साथ कोर्ट पहुंचा। यहां आरोपी प

देवास शाजापुर चुनावों में किस करवट बैठेगा ऊंट

Image
अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए घमासान शुरू हो चुका है। एक एक सीट पर सोच विचार कर दमदार उम्मीदवारों के सहारे दूसरी बार फिर से केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने की कवायद के चलते एक और जहाँ भाजपा, उम्मीदवारों के चयन में पूरी सावधानी बरत रही है वहीं कांग्रेस भी पिछले विधानसभा चुनावों में जीत के उत्साह को लेकर केंद्र में काबिज होने की तेयारी में लग गई है। देवास शाजापुर लोकसभा सीट मालवांचल में विशेष महत्व की मानी जाती है। यहाँ के सांसद भाजपा के मनोहर ऊंटवाल ने विधानसभा चुनावों में त्यागपत्र देकर आगर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विजयी रहे। इसके पूर्व यहाँ से कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा सांसद रहे है जो अब सोनकच्छ से विधायक बन कर प्रदेश में केबिनेट मंत्री है। इस बार ये सीट दोनों ही दलों के निशाने पर है। भाजपा एक बार फिर A A यहाँ अपना परचम फहराना चाहती है तो कांग्रेस किसी भी कीमत पर वापस ये सीट जीना चाहती हैदेवास शाजापर की इस आरक्षित सीट पाक ओर जहां भाजपा की और सेप सांसद थावरचंद गहलोत. अजा नेता सरज करो पर्व विधायक राजेंट वर्मा मरेन्ट वर्मा और कमल अहिरवार के नाम सामने आने लगे ह

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता की राह

news Source : Media Reports क्या मध्यस्थता के रास्ते यह उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा? जवाब में कुछ लोग सवाल करते हैं कि क्या आस्था व विश्वास के नाम पर भड़काये गये सारे विवादों में इस प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है? भारत जैसे देश में, जिसमें अनगिनत आस्थाएं और विश्वास विद्यमान है, ऐसी प्रक्रियाएं कठिनाइयों को दूर करने में सहायक होंगी या आस्थाओं व विश्वासों को महत्व देने की प्रवृत्ति से राजनीति के साम्प्रदायीकरण का ही विस्तार होगा? क्या कुछ लोग इसे अपनी आस्थाओं की विजय मानकर इसका अनुचित लाभ उठाकर पूरी राजनीति में ही साम्प्रदायिकता को निर्णायक बनाने का प्रयत्न नहीं करेंगे? ऐसा हुआ तो सविधान में दिये गये सारे उद्देश्य ही निरर्थक हो जायेंगे। यदि यह पंचनिर्णय नहीं बल्कि मध्यस्थता माना जाय तब तो अन्त में निर्णय न्यायालय को ही करना होगा। __ अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने विवाद के स्थायी समाधान% के लिए अपनी निगरानी में ऑन कैमरा लेकिन गोपनीय मध्यस्थता का रास्ता अपनाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने सेवानिवृत्त जस्टिस कलीफुल्ला की अध्यक्षता में मध्

देवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

देवास। एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास द्वारा गत 2 एवं 3 मार्च को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एल.के. शाह वाइस चेयरमैन एसोसिएशन ऑफ देवास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आशित गांधी सेक्रेटरी एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, आशुतोष मिश्रा वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड उपस्थित थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में औद्योगिक क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लियादो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मेसर्स वी.ई. कर्मशियल व्हीकल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र टीम विजेता रही एवं मेसर्स आयशर नाईट राइडर्स देवास की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच श्री मनीष, बेस्ट बैट्समैन रवि चिल्लोरिया, बेस्ट बॉलर आकाश गौड़ एवं मैन ऑफ द सीरीज श्री देवेंद्र रहेविजेता एवं उपविजेता टीम को अमरजीतसिंह खनूजा वाईस प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज देवास, अनिमेश लुणावत साहनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोविंद चतुर्वेदी यशस्वी एकेडमी ऑफ स्कील पुणे द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। क्रिकेट टूर्न

जागरूकता एवं एकता के लिए बनाई संस्था

Image
देवास। कार्यक्रमों में शहर में ग्रुप आयोजनों के माध्यम से जागरुकता हेतु कार्यक्रम करने वाली नारी शक्तियों ने महिलाओं की जागरुकता एवं एकता के लिए एक संस्था प्रारंभ की जिसका नाम wow “वाउ" अर्थात (वुमेन ऑफ विस्डम)नाम रखा गयासंस्था के प्रथम वर्ष के इस आयोजन में सर्व समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई । इसके बाद मानस ग्रुप द्वारा धमाकेदार डांस की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित नारीशक्ति द्वारा बहुत सराहा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचरे, उपनिरीक्षक शहनाज खान थाना कोतवाली, मोना (एनजीओ), उपस्थित हुई। अतिथियों के स्वागत के बाद कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर आधारित शो भी किया। इसके साथ ही महिलाओं की स्वतंत्रता, महिला सशक्तिकरण, जागरुकता इत्यादि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष पुरुस्कारों का वितरण भी किया गया, जिसमें अर्ली बर्ड, बेस्ट क्वीन, तंबोला इत्यादि प्रतियोगिताएं थी। कार

10 वां स्थान मिलने पर निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वाई प्रभारियों का सम्मान

Image
देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 अंतर्गत 4237 शहरों में देवास शहर को 10 वां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम द्वारा निगम के सफाईकर्मियों, दरोगाओं, वार्ड प्रभारियों सहित सफाई सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने वाले अशासकीय शिक्षण संस्थानों, समाज सेवियोंविभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित तत्कालीन आयुक्त विशालसिंह चौहान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरिमामय समारोह में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पं. जयप्रकाश शास्त्री सहित देवास कलेक्टर डॉ.श्रीकांत पांडेय, महापौर सुभाष शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष अंसार एहमदनिगम आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, तारक मेहता सीरियल के कलाकार अय्यर तनुज महाशब्दे, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कारों, प्रशस्ती पत्र प्रदान किएराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में सफाई सैनिकों में मदन नजीर, जगराम शेरा, पूरण भीमालीलाबाई गोपाल, नबूबाई अमृतलाल के प