एक पैगाम युवा शक्ति के नाम

मेरी पूरी श्रद्धा ह ताश का भर पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तरी मरे प पूरी आपने सुना होगा एक बार एक भक्तों ने भगवान से प्रश्न किया प्रभु तेरे इसमें मेरी पूरी श्रद्धा है तुझ को मेरे पर विश्वास है या नहीं प्रभु ने कहा तेरी मेरे पे पूरी श्रद्धा होती तो तू यह प्रश्न ही नहीं करता हमें युवा शक्ति पर पूरा विश्वास है इसीलिए हमने मन की बात कह रहे हैं जहां भी आप जैसे युवा साथियों की जमात खड़ी होती है जानते हो सब की दृष्टि उधर क्यों चली जाती आपके समूह को देखने वालों को उस विराट स्वरूप का बोध होता है जो सृष्टि रचना के पांच तत्वों में छुपा पड़ा है समुद्र में तूफान वायु में आनी अग्नि में दावानल मिट्टी में सहनशीलता एवं आकाश में तेज सभी कुछ तो है आपके अंदर आप अपनी इन महान शक्तियों को पहचाने और मर्यादा में रहकर इन का सही उपयोग करें किसी भी महापुरुष की जीवनी में उन्होंने जीवन में क्या किया है इसी का कितना रहता है औरों के भले के लिए क्या किया इसी का उल्लेख रहा है कोई व्यक्ति सिर्फ अपना एवं परिवार का ही निर्वाह करता रहे उसे परिवार वाले भी स्मरण नहीं करते राणा प्रताप के चेतक का नाम आप जानते हैं जो आप से 400 वर्ष पूर्व हुआ था क्या आप अपने पूर्वजों के बारे में जानते हैं जो सिर्फ 9 वर्ष पहले हुए थे इसमें उसी का किया जाता है जो औरों के लिए जीता है आज समाज एवं देश की निगाहें सिर्फ युवा शक्ति ही हो रही वैसे आज इस वातावरण में आप रह रहे सभी बातें जीवन के प्रतिकूल दूरदर्शन एवं सभी प्रचार माध्यमों में धूम्रपान वासना फिजूलखर्ची की भरमार लगता है कि जीने की कला का आधार ही बदल रहा है जिन अभिनेताओं को हम श्रद्धा की दृष्टि से देखते हैं वह अभिनेता अभिनेत्रियों में अर्थ के लिए अपने गरिमा को भूलकर योगदान दे रहे हैं कोई पान पराग में कोई शराब में और ना जाने कौन-कौन से कैसे-कैसे आप तो देखते ही होंगे यह सब क्या आप भी शराब पान पराग फैशन वासना एवं किसी भी तरह धन उपार्जन करना ही जीवन का आधार बनना चाहते हैं उन सभी नेताओं को अपने विचारों से अवगत कराएं ऐसे विज्ञापनों अपनी छवि बिगाड़ने का अनुरोध करें आप कंपास के बारे में अवश्य जानते होंगे कंपास को रखते ही आपने देखा होगा कि उसकी सुई उत्तर दिशा की ओर चली जाती जानते हो या आकर्षण शक्ति कितनी दूर है आप हैरान रह जाएंगे यह जानकर कि यहां से करीब 16000 किलोमीटर दूर उत्तरी गोलार्ध में चुंबकीय आकर्षण शक्ति जो इस जरा सी नौकरी और किसी तरह हम सब की आत्मा पर उस परमपिता परमात्मा की ओर खींची रहती है जो कंपास तरों ठीक दिशा निर्देश करता है लेकिन यदि कंपास असंतुलित हो अथवा उसका स्क्रु पुर्जा ढीला हो जाए तो वह दिशा नहीं दिखाता ठीक यही हाल हमारी आत्मा का असंतुलित हो जाए अथवा मानसिक यंत्र का कोई पुर्जा गड़बड़ आ जाए तो हमारी आत्मा सही निर्देश नहीं देती आप जानते होंगे कि यह कम पास कुछ रुपए का भी आता एवं कई लाखों रुपए का भी लाखों रुपए के कंपास वाला व्यक्ति हवाई जहाज द्वारा हजारों व्यक्तियों को अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच आता है युवा साथियों अपनी आत्मा को जगाओ उसे बड़े कंपास की तरह औरों को सही दिशा दिखाने के लिए जीवन एक एक क्षण से बना है सेकंड से मिनट मिनट से घंटा घंटे से दिन दिन से सप्ताह सप्ताह से वर्ष इसी क्रम को हम जीवन कहते हैं एक व्यक्ति कोई भी कारोबार नौकरी अथवा कर्म करें यदि सिर्फ अपना एवं परिवार का ही निर्भर करता है तो वह यदि के बदले दो सो 400 वर्ष भी जिए तो यही काम करते रहना है समय को सत्य कार्य मैं भी लगाना है इसका ध्यान हमेशा रखना हमारा शरीर पांच तत्वों का एक अद्भुत मिश्रण है संत तुलसीदास ने मानव शरीर के लिए लिखा बड़े भाग मानुष तन पावा अतः इन पंचतत्व के धर्म को गहन चिंतन से पर रखो मिट्टी की करुणा जल का समय वायु का निराकार रूप में प्राण फूंक ना आकाश का विश्व बंधत्व अग्नि का उर्जा वितरण एवं प्रकाश की देन देना ही धर्म का सार है सेवा ही परमो धर्म कहा जाता है हमारे शास्त्रों में धर्म ग्रंथों में ईश्वर ने यह विराट शक्तियों हमें इसलिए प्रदान की ताकि हम शक्तियों का मूल्यांकन करें अपने जीवन का मूल्यांकन करें कुछ रुपयों की ही पॉकेट मारी हो जाए तो हम अपने सभी साथियों को इसकी जानकारी कराएंगे लेकिन समय की निष्काम चले जाने की चर्चा हम कहीं नहीं करेंगे जीवन का एक छोटा सा हिसाब समझो एक व्यक्ति औसतन 80 वर्ष जीता है तो उसे कुल 29000 दिन में 8 घंटे सोने के हिसाब से लगभग 10000 दिन सोने में चला जाता है 8 घंटा रोजगार करे तो लगभग 10000 घंटा नित्य कर्म तथा आने जाने में लगने मैं 4500 दिन और चले गए बाकी बचे 4500 दिन भी यदि जन्मदिन विवाह टीवी सिनेमा घूमने फिरनी गप्पी बाजी आदि में व्यतीत कर दे तो अच्छे कार्यों के लिए अमूल्य समय कहां से बचें समय का सदुपयोग ही जीवन का सही मूल्यांकन है


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय