देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. का देवास से भोपाल फोर लेन पर सराहनीय प्रयास

देवास। कंपनी निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण भ्रमण्यम के मार्गदर्शन में, देवास भोपाल कोरीडोर प्र.लि. के फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्गपर कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए फोर लेन रोड पर परियोजना संचालक आशिष थिटे ,महाप्रबंधक किरण बाबू के संचालन में सुरक्षा के सारे सांकेतिक निशान सड़क पर लगवाने के साथ ही सड़क से लगे ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के लिए खेल के माध्यम से एवं चौपाल लगा समझाइस के माध्यम से जीवन मूल्य समझा सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्देशक श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम जी द्वारा ग्रामीण समुदायों में युवाओ को व ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के लिहाज से सड़क की बनावट कैसी होनी चाहिए और उसका उपयोग कैसे करना चाहिए फिल्म तैयार की गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा सड़क दुर्घटना से बचाव के साथ होने वाली मौतों को रोका जा सके , परिवारों को बिखरने से बचाव किया जा सके ।श्रीमान नीरज सांघी व् नारायण सुभ्रमण्यम ने बताया की लोग कहते है की 1500 सौ या 15000 हजार लोगो को प्रशिक्षण देने से क्या होगा जहा देश की आबादी सवा सौ करोण है , पर जो भी हो हमने पहल शुरू किया है , हो सकता है कल को इस पहल का महत्त्व सरकार व पुलिस प्रशासन को अच्छी लगे एवं स्वक्ष भारत की तरह ही जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत देश व्यापी रूप ले ले , हम लोगो ने इस जीवन रक्षा कार्यक्रम को बड़ा रूप देने के लिए राजधानी नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन विंडसर पैलेस में सड़क सुरक्षा परिचर्चा भारतीय राजमार्ग संचालक संघ के अंतर्गत आयोजित किया था आगे सबका सहयोग अपेक्षित है। महाप्रबंधककिरन बाबू , आशीष थीटे, ने यातायात नियमों की चर्चा करते हुवे बतायाकी कम्पनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमोंके प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेटसीटवेल्ट,गतिसीमा ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी विठाने,रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों का महत्व समझेऔर आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। इस मौके पर भारतीय राजमार्ग संचालकों के साथ सी.एस.आर.मैनेजर उमा शंकर पांडेय , टोल मैनेजर फिरोज खान , एच. आर. मैनेजर रामेन्द्र पांडेय , रोड इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव , रोड इंचार्ज मेंटेनेंस अनुविन्द जी , आई. टी. इंचार्ज निशांत श्रीवास्तव व् सभी सम्माननीय उपस्थिति थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय