बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे
श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर भजन संध्या में द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे सांसद सहित हजारों भक्त देवास। एमजी रोड स्थित श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर वार्षिक उत्सव के अंतर्गत द्वारका मंत्री के भजनों की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । हजारों माता बहनों और भाइयों ने इस भजन संध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। गणेश जी के भजन के बाद हनुमान जी के एक से एक भावपूर्ण भजनों पर भक्तजन झूम उठे। भजन बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे पर भक्तों ने करतल ध्वनी के साथ गाते हुए बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। राधा कृष्ण के भजनों पर जब भक्त आनंदित हो रहे थे उसी वक्त सांसद महेंद्र सोलंकी का आगमन हुआ। भक्तों के उत्साह को देखते हुए श्री सोलंकी ने भी भक्तों के साथ लगभग आधे घंटे तक नृत्य किया। रात्रि 1 बजे भावपूर्ण भजन एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है पर भक्त भावविभोर हो गए और हनुमान जी से परिवार, देश और भारतीय सेना की खुशहाली की कामना की। बेटियों का भावपूर्ण गीत मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की के माध्यम से उज्जैन और अलीगढ़ में ज्यादती की