राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन केरल के त्रिवेंद्रम मे  संपन्न



मध्यप्रदेश के विष्णु प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री और अश्विनी सूर्यवंशी कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुये

देवास।  राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन त्रिवेंद्रम केरल में 8 जून से प्रारम्भ होकर 9 जून को सम्पन्न हुआ अधिवेशन मे देश के 18 राज्यों से राज्य कर्मचारी संघ के 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे निर्वाचन तथा निर्णय लिये गये। निर्वाचन मे अध्यक्ष विपिन डोंगरा हिमाचल प्रदेश, महामंत्री विष्णु प्रसाद वर्मा मध्यप्रदेश ,हेमंत श्रीवास्तव कार्यालय मंत्री , कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी सूर्यवंशी मध्यप्रदेश से निर्वाचित हुये । निर्वाचन अधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम पी सिंह थे । अधिवेशन मे लिये गये निर्णयों को प्रधानमन्त्री औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भेट कर चर्चा अथवा ज्ञापन आंदोलनो के माध्यम पूर्ण कराया जावेगा।  भ्रष्टाचार मुक्त शासन औऱ प्रशासन हो । पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू किया जावे । सम्पूर्ण देश मे समान वेतनमान औऱ सेवा शर्ते लागू हो जिसमे केन्द्र औऱ राज्य के कर्मचारिओं एक समान वेतन औऱ अर्धवार्षिक आयु एक समान  हो आदि लागू किया जावे । संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जावे । अधिवेशन को भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी के साजी नारायण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एस सेतुमढस्यन , जी ई एन सी के प्रभारी उदय राव पटवर्धन एव राष्ट्रीय राज्य कर्मसंघ के संघठन सचिव महेंद्र जैन ने सम्बोधित किया ।केरल अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा, प्रेमनारायण तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा , सुशील परमार केरल में उपस्थित रहे । विष्णु वर्मा के राष्ट्रीय महामंत्री बनने व अश्विनी सूर्यवंशी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर राज्य कर्मचारी संघ जिला देवास के जिला सचिव समस्त कर्मचारी साथियो ने शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई दी । उक्त जानकारी जिला सचिव आशुतोष धारीवाल ने दी ।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय