बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे

श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर भजन संध्या में द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे सांसद सहित हजारों भक्त



देवास। एमजी रोड स्थित श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर वार्षिक उत्सव के अंतर्गत द्वारका मंत्री के भजनों की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । हजारों माता बहनों और भाइयों ने इस भजन संध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।  गणेश जी के भजन के बाद हनुमान जी के एक से एक भावपूर्ण भजनों पर भक्तजन झूम उठे।  भजन बिन मांगे सब मिल जाता तो बोल कर क्यों मांगे पर भक्तों ने करतल ध्वनी के साथ गाते हुए बाबा के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। राधा कृष्ण के भजनों पर जब भक्त आनंदित हो रहे थे उसी वक्त सांसद महेंद्र सोलंकी का आगमन हुआ।  भक्तों के उत्साह को देखते हुए श्री सोलंकी ने भी भक्तों के साथ लगभग आधे घंटे तक नृत्य किया। रात्रि 1 बजे भावपूर्ण भजन एक आश तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है पर भक्त भावविभोर हो गए और हनुमान जी से परिवार, देश और भारतीय सेना की खुशहाली की कामना की। बेटियों का भावपूर्ण गीत  मैं गुडिय़ा तेरे आंगन की के माध्यम से उज्जैन और अलीगढ़ में ज्यादती की शिकार हुई बेटियों को भक्तों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि समर्पित की । इस अवसर पर श्री मंत्री ने कहा कि मोमबत्ती जलाने से बेटियों के प्रति हो रहे अत्याचार कम नहीं होंगे, हमें अपनी सोच बदलना होगी, बच्चों में संस्कार देना होंगे, वहीं सरकार से मांग करते हुए कहा कि नेट पर जो गंदी साइडें चल रही है उन्हें तुरंत बंद किया जाए जिससे युवाओं में जो मानसिक जहर घुल रहा है उसे रोका जा सके । नशीले पदार्थों और फास्ट फूड के सेवन से युवाओं में विक्रति आ रही है यह उसी का परिणाम है हमें मिलकर इनके दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जाग्रत करना होगा जिससे ऐसी विभत्स घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही सभी को मिलकर समाज में खासकर युवाओं में बेटियों के प्रति नजरिये को बदलना होगा। इस अवसर पर  सांसद महेन्द्र सोलंकी, मनोज जैन, मुकेश जैन, राजेन्द्र यादव, स्वप्निल ठाकुर, सुभाष चौधरी, पंकज चौधरी, जमनालाल वर्मा, नरेन्द्र सोलंकी, अनुप पुरोहित, आलोक पायलेट,राजेन्द्र संघवी, मनीष भूतड़ा, राजकुमार सोलंकी, अशोक मुजावदिया, रितेश द्विवेदी, आयुष दुबे, रोहित शर्मा, अजय नामदेव सहित उज्जैन, शाजापुर, शुजालपुर, सवाई माधोपुर, इंदौर, भोंरासा, सोनकच्छ एवं नगर के बाबा सूर्यविजय हनुमान मंदिर के भक्त उपस्थित थे। संचालन पं. गणेश दुबे ने किया तथा आभार सुभाषचंद्र शर्मा ने माना। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !