Posts

रविवार से अनाज मंडी में होगा बकरों का क्रय विक्रय 

देवास। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने आवेदक सलीम पठान एवं हफीज घोसी के आवेदन पर रविवार को अनाज मंडी में बकरों के क्रय विक्रय की अनुमति प्रदान की है। अल्पसंख्यक कांगे्रस जिलाध्यक्ष शेरखान ने बताया कि ईदुजुहा के त्यौहार पर भारी मात्रा में बकरों का क्रय विक्रय किया जाता है। इसके लिये उज्जैन रोड बायपास पर स्थान नियत है लेकिन बारिश के मौसम में वहां पर कीचड की समस्या उत्पन्न हो गई है इस हेतु जिला दण्डाधिकारी को आवेदन दिया गया था । केबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के प्रयासों से मंडी प्रांगण में बकरों के क्रय विक्र्रय की अनुमति मिल गई है। जिला दण्डाधिकारी ने यह अनुमति दिनांक 14, 21, 28 जुलाई तथा 4 एवं 11 अगस्त को आने वाले रविवार को बकरों के क्रय विक्रय की हेतु प्रदान की है। आदेश में बताया गया है कि हाट बजार के लिये नियत स्थान मंडी प्रांगण क्रमांक 2 स्थित वेयर हाउस के पास का खुला स्थान होगा। यहां केवल बकरों का ही विक्रय किया जावेगा इसके अतिरिक्त किसी भी जानवर का क्रय विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी स्थिति में क्रय विक्रय हेतु नियत स्थान पर जानवरों का वध नहीं किय

सफाई मजदूर कांग्रेस उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक संपन्न 

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस शहर शाखा देवास द्वारा आयोजित उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक 29 जून को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ बाबा सा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत मांगीलाल फतरोड, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, विक्की सांगते, महेश लोट, राजकुमार कल्याणे, लक्षमण वेद, बसंत कल्याणे, विरेन्द्र शिंदे, पारस सिहोते, विजय सांगते आदि ने किया।  बैठक में सफाई कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं पर अलग अलग शहरों से उपस्थित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं शहर शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सफाई कर्मचारियों के मंच पर सबके सामने यह आश्वासन दिया था कि प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी तो समस्त कर्मचारियोंं को एक माह के अंदर नियमित किया जाएगा, और उन्होंने इस मांग को उनके वचनपत्र में शामिल किया। आज वर्तमान में प्रदेश में कांगे्रस की सरकार है और कमलनाथ मुख्य

अमानक खाद-बीज की शिकायत पर पहुंचा जांच दल दस्तावेज पूर्ण नहीं मिले, 2 वेयरहाउस व 1 गोदाम सील

खातेगांव/कन्नौद। खातेगांव व कन्नौद में विक्रय हो रहे अमानक खाद-बीज की शिकायत पर रविवार को देवास से जांच दल पहुंचा। दल ने दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर खातेगांव व कन्नौद के एक-एक वेयरहाउस व खातेगांव में एक गोदाम सील किया। दोनों जगह के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। सभी प्रतिष्ठानों से सेंपल लिए। कुछ प्रतिष्ठानों का पंचनामा भी बनाया गया। खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा लगातार क्षेत्र में विक्रय हो रहे अमानक बीज और खाद के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी। व्यापारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बावजूद स्थानीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक देवास, उज्जैन और भोपाल में बैठे प्रशासनिक और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली गई थी कि उनके विभाग के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में इन क्षेत्रों में अमानक बीज और खाद का धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। इसलिए कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने देवास एसडीएम जीवन रजक के नेतृत्व में एक दल गठित कर औचक निरीक्षण के लिए भेजा। जांच दल में कृषि सहायक संचालक डीएस मुजालदार, एसडीओ कृषि आरके वर्मा, एसडीओ टीएस परि

भागें नहीं, राह निकालें

केंद्र और राज्यों के चुनाव एकसाथ कराने को लेकर राजनीतिक नेतृत्व में आम सहमति तो क्या, व्यापक संवाद भी अभी नहीं बन पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जिसमें जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा ने हिस्सा लिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, टीडीपी और टीएमसी की इस बैठक से गैरहाजिरी यह बताती है कि विपक्ष इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। बहरहाल, लगभग लगातार चुनाव हमारे सिस्टम का एक अहम मसला है जिसे फौरी राजनीति से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए। अरसे से महसूस किया जा रहा है कि हमारी चुनाव प्रणाली में कुछ बुनियादी बीमारियां घर कर गई हैं। चुनावों का आलम यह है कि दो-चार महीने भी ऐसे नहीं गुजरते जब देश चुनावी मोड में न दिखता हो। लोकसभा चुना

बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम जामनेर पहुंची, सीएमएचओ का दावा- चमकी नहीं, दिमागी बुखार था

देवास। देवास जिले की खातेगांव तहसील के गांव जामनेर के 9 वर्षीय असलम को चमकी बुखार जैसे लक्षणों के चलते शनिवार को इंदौर में भर्ती कराया था। उसने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। असलम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और खातेगांव से डॉक्टरों की टीम जामनेर पहुंची। यहां परिजनों सहित 36 बच्चों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच की तो सभी सामान्य पाई गई। दोपहर में सीएमएचओ विजयकुमारसिंह भी पहुंचेपरिजनों से पूछताछ व बारीकी से जांच के बाद उन्होंने बताया असलम की मौत चमकी बुखार नहीं दिमागी बुखार के कारण हुई है। यदि चमकी बुखार होता तो उसके भाई, बहन व डेरे में रहने वाले बच्चे भी संक्रमित पाए जाते। नेमावर थानाक्षेत्र के गांव जामनेर में डेरे पर रहने वाले घुमंतू जनजाति के नौ वर्षीय असलम पिता इब्राहिम शाह को 21 जून शुक्रवार को रात 11 बजे तेज बुखार आया। शरीर ठंड से कांपने लगा। दो से तीन बार उल्टी व दस्त हुए व झटके भी आए। बच्चे ने बोलना बंद कर दिया। शनिवार सुबह परिजन उसे लेकर खातेगांव के शासकीय अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने हरदा रैफर कर दिया, जहां शासकीय अस्पताल से परिजनों को उसे इंदौर ले ज

सरहदों से अच्छी समाजसेवा की कोई पाठशाला नही हो सकती: मंत्री वर्मा

Image
  • देवास शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद साहब के बरसी मौके पर सृष्टि क्लब मे सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मामहाराज विक्रमसिंह पवार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्यायमहापौर सुभाष शर्मा, दूरदर्शन पूर्व अधिकारी डॉ. मजहर मेहमूदशहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जाकीर उल्ला शेखअफजल खान प्रकाश, पत्रकार मदनसिंह धाकड़, जुबेर मदनीभाजपा महामंत्री फूलसिंह चावड़ा उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत काजी निसार अहमद एकेडमी अध्यक्ष नजर मेहमूद, सुल्तान अहमद अशरफी, सैय्यद जफर अली, शोएब अशरफी, फूलसिंह चावड़ा, भालचंद्र तिवारी, अशोक पेशवानी, नजीर सर अशरफी, सईद अशरफी, शाकीर ठेकेदार, सैय्यद मकसूद अली, जुबेर लाला, अखलाक अहमद हाथीवाले, नफीस खान आदि ने किया। अपने स्वागत भाषण मे शहरकाजी मौलाना इरफान अशरफी ने कहा कि 21 सालो से लगातार मेरे पिताजी की बरसी पर समाजसेवियो का सम्मान कर आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दी जा रही है। इससे समाज मे जागरूकता आएगी। अपने अतिथि उद्बोधन मे महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समाजसेवियो का सम्मान कर समाज मे एकत

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हाटपीपल्या, सोनकच्छ के किसानों ने निकाली रैली

Image
  देवास। मध्य प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी एवं किसानों एवं आमजन से किए गए वादों को पूरा न करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी देवास जिला के किसान भाइयों के द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया जिसमें प्रमुख रूप से किसान कर्ज माफी बिजली बिल में मनमानी बढ़ोतरी कृषि उपज मंडी में अनियमितताएं एवं सरकार द्वारा गए सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया साथ ही सरकार को यह चेतावनी दी कि अगर किसानों को एवं आम जनों को किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे और उग्र रूप से किया जाएगा इस आंदोलन में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री दीपक जी जोशी ] बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पहाड़ सिंह जी कन्नौज सोनकच्छ विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जी वर्मा खातेगांव कन्नौद के पूर्व विध